जयपुर.राजधानी के कानोता थाना इलाके में 1 हजार के चक्कर (cyber fraud in jaipur) में एक व्यक्ति को 1 लाख रुपए गंवाने पड़े. 1 हजार रुपए फोन पे के जरिए एक व्यक्ति ने दूसरे को भेजे, रुपए मिले नहीं तो गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया. उस पर फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने रुपए वापस लौटाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने परिवादी को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा और खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ट्रांजेक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है.
कानोता थानाधिकारी मुकेश खराडिया ने बताया कि हरमाड़ा निवासी विष्णु कुमार के खाते में यह फ्रॉड हुआ है. विष्णु किसी काम से बुधवार को कानोता आया और एक होटल में रुका था. होटल में ऑन लाइन पेमेंट करने के लिए उन्होनें अपने किसी परिचित से एक हजार रुपए होटल मैनेजर के खाते में ट्रांसफर करने को बोला. परिचित ने रुपए भेज दिए लेकिन रुपए खाते में नहीं आए.