राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019 : 6 बजे तक 63.75 फीसदी मतदान, कई दिग्गजों ने डाले वोट - election updates

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत 12 सीट पर मतदान जारी है. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी मतदान प्रतिशत के तहत शाम 6 बजे तक 63.75 फीसदी मतदान हुआ है.

दोपहर 1 बजे तक 42.58 फीसदी मतदान

By

Published : May 6, 2019, 2:05 PM IST

Updated : May 6, 2019, 8:05 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को राजस्थान की 12 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. शाम 6 बजे तक प्रदेश में 63.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. वर्ष 2014 में हुए चुनाव में इन क्षेत्रों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ था. बता दें कि प्रदेश में पहले चरण की 13 सीटों पर 29 अप्रैल को रिकॉर्ड 68.22 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. दोपहर 3 बजे तक जारी मतदान प्रतिशत के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान श्री गंगानगर में देखा जा रहा है जहां 57.65 फीसदी मतदान हुआ है, तो वहीं सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 44.29 फीसदी मतदान हुआ है.

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज यानी सोमवार को 12 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन सभी 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिसमें 68 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 50.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

जानिए, 3 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान-
श्री गंगानगर में 57.65 फीसदी
बीकानेर में 48.29 फीसदी
चुरू में 51.78 फीसदी
झुंझुनू में 48.81 फीसदी
सीकर में 51.09 फीसदी
जयपुर ग्रामीण में 51.17 फीसदी
जयपुर में 55.34 फीसदी
अलवर में 51.64 फीसदी
भरतपुर में 46.62 फीसदी
करौली-धौलपुर में 44.29 फीसदी
दौसा में 48.54 फीसदी
नागौर में 50.62 फीसदी मतदान हुआ है.

प्रदेश में कई जिलों में सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटर्स की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए बेताब है. जिसके चलते मतदान केंद्र पर लोगों की खासी संख्या में भीड़ नजर आ रही है. जिन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है वो 12 दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर हैं. वहीं दूसरे चरण के तहत 12 सीटों के लिए करीब 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 करोड़ 21 लाख 45 हजार से ज्यादा पुरुष जबकि, 1 करोड़ 9 लाख 22 हजार से ज्यादा महिला मतदाता और 125 अन्य मतदाता शामिल है.

Last Updated : May 6, 2019, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details