राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुशखबरीः 15 लाख 39 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना की चौथी किश्त जारी - जयपुर न्यूज

प्रधानमंत्री किसान योजना के अंर्तगत चौथी किश्त के रूप में राज्य के 15 लाख 39 हजार से ज्यादा किसानों को पहली किश्त जारी कर दी गयी है. प्रथम किश्त के रूप में 47.09 लाख, द्वितीय किश्त में 46.06 और तीसरी किश्त के रूप में 36.34 लाख किसानों के खातों में जमा हो चुके हैं.

PM Kisan Yojana, प्रधानमंत्री किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान योजना की चौथी किश्त जारी

By

Published : Jan 22, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश के लाखों किसानों में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री किसान योजना के अंर्तगत चौथी किश्त के रूप में राज्य के 15 लाख 39 हजार से ज्यादा किसानों को पहली किश्त जारी कर दी गयी है. इन किसानों के खातों में 307 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.

सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि प्रथम किश्त के रूप में 47.09 लाख, द्वितीय किश्त में 46.06 लाख और तीसरी किश्त के रूप में 36.34 लाख किसानों की राशि उनके खाते में जमा हो चुकी है.

प्रधानमंत्री किसान योजना की चौथी किश्त जारी

रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बताया कि अब तक पहली किश्त के रूप में 941 करोड़ 88 लाख 32 हजार, दूसरी किश्त के रूप में 921 करोड़ 37 लाख 88 हजार, तीसरी किश्त के रूप में 726 करोड़ 85 लाख 58 हजार रुपए और चौथी किश्त के रूप में 307 करोड़ 90 लाख 98 हजार रुपए किसानों के खाते में जारी किए गए हैं.

पढ़ें- गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

नीरज के पवन ने बताया कि प्रथम किश्त के लिए 48 लाख 20 हजार 283, दूसरी किश्त के लिए 46 लाख 58 हजार 743, तीसरी किश्त लिए 36 लाख 56 हजार 823 और चौथी किश्त के लिए 18 लाख 64 हजार 494 रुपए किसानों के पक्ष में भारत सरकार की ओर से एफटीओ जारी किये जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details