जयपुर.राजधानी जयपुर के जनाना अस्पताल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है. अस्पताल में 14 साल की बालिका के गर्भवती होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन 1 किलो है. नाबालिग के बच्चे को जन्म देने के बाद जब लड़की की उम्र की जानकारी सामने आई तो सभी चौंक गए. नाबालिग मूलत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. जयपुर के ज्योति नगर थाने में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल को शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक महिला अस्पताल प्रशासन ने थाने में बच्चे का जन्म होने से पहले सूचना दी थी कि एक नाबालिग लड़की गर्भवती है जो कि बच्चे को जन्म देने वाली है. इस मामले की जानकारी मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नाबालिग लड़की की उम्र का पता किया गया तो पता चला कि उसकी उम्र करीब 14 वर्ष की है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया था. उसके बच्चे का वजन करीब 1 किलो है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नाबालिग लड़की को गर्भवती होने के बाद ज्योति नगर थाना इलाके में किसी मकान में रखा गया था. नाबालिग के पेट में दर्द होने के बाद मंगलवार रात को जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसे भर्ती किया गया. नाबालिग की उम्र कम लगने पर डॉक्टरों ने जन्म प्रमाण पत्र मांगा तब तक परिजन उसकी उम्र को छूपा रहे थे.