राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनाना अस्पताल में चौंकाने वाली घटना, नाबालिग की गर्भवती की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप, थाना पहुंचा मामला - जनाना अस्पताल जयपुर की खबरें

राजधानी जयपुर के जनाना अस्पताल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन 1 किलो है. नाबालिग के बच्चे को जन्म देने के बाद जब लड़की की उम्र की जानकारी सामने आई तो सभी चौंक गए. पुलिस की जांच पड़ताल जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 6:40 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के जनाना अस्पताल में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आया है. अस्पताल में 14 साल की बालिका के गर्भवती होने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी. नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका वजन 1 किलो है. नाबालिग के बच्चे को जन्म देने के बाद जब लड़की की उम्र की जानकारी सामने आई तो सभी चौंक गए. नाबालिग मूलत: उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. जयपुर के ज्योति नगर थाने में मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल को शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक महिला अस्पताल प्रशासन ने थाने में बच्चे का जन्म होने से पहले सूचना दी थी कि एक नाबालिग लड़की गर्भवती है जो कि बच्चे को जन्म देने वाली है. इस मामले की जानकारी मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नाबालिग लड़की की उम्र का पता किया गया तो पता चला कि उसकी उम्र करीब 14 वर्ष की है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया था. उसके बच्चे का वजन करीब 1 किलो है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नाबालिग लड़की को गर्भवती होने के बाद ज्योति नगर थाना इलाके में किसी मकान में रखा गया था. नाबालिग के पेट में दर्द होने के बाद मंगलवार रात को जनाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसे भर्ती किया गया. नाबालिग की उम्र कम लगने पर डॉक्टरों ने जन्म प्रमाण पत्र मांगा तब तक परिजन उसकी उम्र को छूपा रहे थे.

नाबालिग लड़की के दस्तावेज देखने पर पता चला कि उसकी उम्र तो अभी 14 वर्ष ही है. इसके बाद ही अस्पताल प्रशासन ने ज्योति नगर थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नाबालिग बच्ची के परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कहीं ये नाबालिग किसी जुर्म का शिकार तो नहीं है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है. जानकारी इकट्ठा होने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें नाबालिग ने YouTube देखकर दिया बच्चे को जन्म, पार्किंग में फेंका

पढ़ें राजस्थान में नाबालिग रेप पीड़िता बनी मां, DNA जांच से पकड़ा गया दुष्कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details