विराटनगर (जयपुर).सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया में अपराधी और जालसाज अक्सर भोले भाले युवाओं को अपना शिकार बना लेते हैं. जिससे युवा अनजाने में अपराध कर बैठते हैं. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव प्रचार के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर, हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्व की ओर से डाली गई रॉबिनहुड पोस्टों को लाइक, कमेंट और शेयर करने वालों की काउंसलिंग कर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया.
अभियान के तहत कोटपूतली एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश और विराटनगर डीवाईएसपी संजीव चौधरी के सुपरविजन में भाब्रू थाना प्रभारी धर्म सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी भाब्रू थाना क्षेत्र के निवासी हैं. जिनकी शिनाख्त रोहिताश, नाथू, रजनीश और प्रकाश चंद के रूप में हुई है.