जयपुर.राजधानी जयपुर के खोनागोरियां थाने इलाके में एक स्कूल में घुसकर 4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही खोनागोरियां थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद करने में सफलता हासिल की. अपहरण के आरोपी को मौके से ही घर दबोचा है. पुलिस ने स्कूल से 4 किलोमीटर की दूरी पर पीछा करते हुए आरोपी छोटू लाल बैरवा को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस अपहरण मामले में स्कूल के एक गार्ड की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. साथ ही स्कूल पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
डीसीपी ईस्ट ज्ञान चंद यादव के मुताबिक गुरुवार को खोनागोरियां थाने पर परिवादी कमलेश बैरवा ने लिखित में रिपोर्ट दी. उसके आरोप लगाया कि मेरा 4 साल का लड़का रॉयल इंटरनेशनल स्कूल मीणा पालड़ी में पढ़़ता है. बच्चे को स्कूल से एक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मालवीय नगर संजय शर्मा के निर्देशन में खोनागोरियां थाना अधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने स्कूल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर बच्चे और आरोपी की तलाश की गई. ट्रेडिशनल पुलिसिंग के आधार पर भी राहगीर और आमजन को अपहृत बालक की फोटो दिखाकर तलाश की गई. पुलिस ने बालक को जयंती नगर आगरा रोड पर आरोपी के साथ बरामद कर लिया.