राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में चार शातिर नकबजन गिरफ्तार...दर्जनों वारदातें करना कबूला - जयपुर

राजधानी जयपुर की ईस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में चार शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. नकबजन गिरोह से पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा भी हुआ है.

जयपुर में 4 शातिर नकबजन गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2019, 9:40 AM IST

जयपुर. राजधानी की ईस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. राजधानी जयपुर में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हैं. इसी के चलते कानोता थाना पुलिस ने ऐसे ही नकबजन गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश कालू, छोटू, नितेश, रिंकू है. इस गिरोह के लोग सरकारी स्कूलों से कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करते थे. पुलिस ने इस गिरोह से बड़ी मात्रा में कंप्यूटर, सीपीयू, इनवर्टर, एलइडी टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. जिन की बाजार में कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है.

जयपुर में 4 शातिर नकबजन गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आए इन शातिर नकबजनों से पूछताछ के दौरान करीब दो दर्जन चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है. इस गिरोह ने अकेले जयपुर में ही करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है. पुलिस की मानें तो यह आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले बाइक और कार में रेकी करते है. जिसके बाद मौका लगते ही घर, स्कूल या कॉलेजों को निशाना बनाते हैं. यह गिरोह अधिकांश सरकारी स्कूलों व कॉलेजों को निशाना बनाकर कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते थे. इन बदमाशों ने शहर में बस्सी, कानोता, शिवदासपुरा, कोटखावदा, सांगानेर सदर और मालवीय नगर थाना समेत अन्य थानों में वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों ने राजधानी में ही दर्जनों वारदातों को अंजाम देना कबूला है. माना जा रहा है कि इन बदमाशों से पूछताछ के बाद कई ओर चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details