कोटपूतली (जयपुर). तहसील क्षेत्र में रविवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है. इन 4 मरीजों में से 2 लोग सरुण्ड के हैं. जबकि 1 नारेहेड़ा और 1 महरमपुर राजपूत गांव के है. इनमें 3 पुरुष और 1 महिला है. सभी लोग अन्य राज्यों से प्रदेश में आये है.
बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि, ये सभी लोग अहमदाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और मुम्बई जैसे बड़े शहरों से आये है. इन लोगों को बाहर से आने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया था. पहले इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. लेकिन इन लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए, तो ये कोरोना पॉजिटिव निकले. साथ ही बीसीएमओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बाहर से आने वालों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. शनिवार को इन लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है.