राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कोटपूतली में बाहर से आए 4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - राजस्थान न्यूज

जयपुर के कोटपुतली में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. सभी मरीज प्रवासी है, जिनकी रैंडम सैंपलिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मरीजों को जयपुर के NIMS अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों के सैंपल लिए गए है.

Corona positive in kotputli, कोटपूतली में नए कोरोना पॉजिटिव, jaipur news
कोटपूतली में नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 24, 2020, 6:54 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). तहसील क्षेत्र में रविवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है. जिसके बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है. इन 4 मरीजों में से 2 लोग सरुण्ड के हैं. जबकि 1 नारेहेड़ा और 1 महरमपुर राजपूत गांव के है. इनमें 3 पुरुष और 1 महिला है. सभी लोग अन्य राज्यों से प्रदेश में आये है.

कोटपूतली में नए कोरोना पॉजिटिव

बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि, ये सभी लोग अहमदाबाद, फरीदाबाद, दिल्ली और मुम्बई जैसे बड़े शहरों से आये है. इन लोगों को बाहर से आने के बाद क्वॉरेंटाइन किया गया था. पहले इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे. लेकिन इन लोगों के रैंडम सैंपल लिए गए, तो ये कोरोना पॉजिटिव निकले. साथ ही बीसीएमओ ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार बाहर से आने वालों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. शनिवार को इन लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है. स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है.

ये पढ़ें:खतरे की घंटी! प्रवासियों के आने से तेजी से बढ़ी प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक करीब 1500 प्रवासी संक्रमित

बता दें कि इन चारों को NIMS अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें इनके गांव पहुंच चुकी हैं. पॉजिटिव लोगों के घरवालों और संपर्क में आये लोगों के सैंपल भी इकठ्ठा किये गए. जिसके बाद इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया.

हालांकि ये सभी लोग कोटपूतली तहसील के अलग अलग गांवों के हैं. लेकिन खबर सामने आने के बाद कोटपूतली कस्बे में भी लोगों में घबराहट फैल गई. प्रशासन का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और सतर्क रहें. बचाव में ही सुरक्षा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details