राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET UG 2023 : जयपुर के 4 छात्र टॉप 100 में शामिल, पार्थ ने हासिल की 10वीं रैंक - ETV Bharat Rajasthan News

नीट यूजी 2023 में इस बार जयपुर के छात्रों ने भी परचम लहराया है. जयपुर के 4 छात्रों ने टॉप 100, जबकि एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

NEET UG 2023
नीट यूजी 2023

By

Published : Jun 14, 2023, 6:54 PM IST

जयपुर के 4 छात्र टॉप 100 में शामिल

जयपुर.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जामनीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें जयपुर के छात्रों ने भी परचम लहराया है. जयपुर के पार्थ खंडेलवाल ने 720 में से 715 अंक प्राप्त करते हुए 10 वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा जयपुर के तीन अन्य होनहारों ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है. इसमें 710 अंक प्राप्त करने वाले पुरु खंडेलवाल ने 58वीं रैंक, 710 अंक प्राप्त करने वाली प्रियांशी गर्ग ने 66वीं रैंक और 706 अंक के साथ वैदिका गुप्ता ने 79वीं रैंक प्राप्त की है.

न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं पार्थ :ऑल इंडिया 10 वीं रैंक हासिल करने वाले पार्थ ने बताया कि उन्होंने अपनी नीट की जर्नी 10वीं क्लास से शुरू की थी. उन्होंने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के लिए खुद को एनरोल किया और दोनों ही स्टेज क्वालीफाई किए. इससे उनका कॉन्फिडेंस बूस्टअप हुआ. उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट फैमिली, फ्रेंड और टीचर्स को दिया. उन्होंने कहा कि 10वीं रैंक आएगी, ये नहीं सोचा था. हालांकि ये ड्रीम जरूर था कि टॉप 100 में अपनी जगह बनानी है, जो पूरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाई. बस टीचर से कनेक्ट रहने के लिए व्हाट्सएप इस्तेमाल किया. आगे चलकर वो कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं, इसके अलावा डर्मेटोलॉजी में भी उनका रुझान है.

पढे़ं. Special : नीट यूजी 2023 रिजल्ट में छात्राएं टॉप 50 में आने से पिछड़ीं, ओवरऑल में छात्रों को पछाड़ा

एनसीईआरटी बुक्स और रिवीजन पर फोकस : ऑल इंडिया 58 वी रैंक हासिल करने वाले पुरु ने बताया कि टीचर्स के गाइडेंस को फॉलो करते हुए उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा एनसीईआरटी बुक्स और रिवीजन पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्टडी जरूरी है. नीट में सभी पूरा सिलेबस पढ़ते हैं, लेकिन उनकी कोशिश यही थी कि जो इंपॉर्टेंट है, उस पर फोकस किया जाए. प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पर भी फोकस जरूरी है. उन्होंने बताया कि वो सबसे पहले एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहते हैं और न्यूरोलॉजिस्ट बनना उनका सपना है.

ऑल इंडिया 66 वीं रैंक हासिल करने वाली प्रियांशी ने बताया कि नीट के लिए एनसीईआरटी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें और छोटी-छोटी गलतियों को सुधारना चाहिए. वहीं, 79 वीं रैंक हालिस करने वाली वैदिका ने बताया कि वो पहले डॉक्टर नहीं बल्कि स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन जब आसपास की परिस्थितियों को देखा तो उन्होंने लोगों की मदद करने के उद्देश्य से मेडिकल की तैयारी की. उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी. बता दें कि नीट यूजी 2023 परीक्षा में 20 लाख 38 हजार 596 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 11 लाख 45 हजार 976 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details