जयपुर.राजधानी जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में कक्षा 10वीं की छात्रा से गैंगरेप मामले (Gang Rape in Jaipur) में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार (DCP East Rajeev Pachar) ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी आयुष कुमावत, किशन मीणा, लख्या गुर्जर, रोहित कुमावत और एक होटल के केयरटेकर प्रकाश पंडित को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी प्रकाश नाबालिग बच्चों से बिना आईडी लिए उन्हें होटल में कमरा मुहैया करता था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, अन्य आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रुपये लिए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया. मामले में कुछ अन्य लोगों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. जिसकी जांच की जा रही है. इधर, छात्रा से गैंगरेप व ब्लैकमेल मामले से आहत पीड़िता के मौसा ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. जिसे मृतक के बेटे ने पुलिस को सुपुर्द करते हुए 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज करवाया है.