चाकसू (जयपुर).जिले में शनिवार को चाकसू बार एसोसिएशन ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान चाकसू उपखंड के न्यायालय परिसर में पीठासीन अधिकारी निवास भवन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जस्टिस प्रकाश गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
चाकसू के न्यायालय परिसर में पीठासीन अधिकारी निवास भवन का शिलान्यास वहीं, डीजे सुरेन्द्र कुमार जैन, एडीजे प्रशान्त अग्रवाल और सीजेएम अरविंद कुमार जागिड ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर जस्टिस प्रकाश गुप्ता ने मौजूद अधिवक्ताओं को सम्बोधित कर दीपावली स्नेह मिलन समारोह की शुभकामनाएं दी. इस दौरान चाकसू में एसीजेएम कोर्ट खुलवाने का प्रयास करने की भी बात कही.
कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य, उपाध्यक्ष सारिका, जयपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल चौधरी अध्यक्ष ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर मौजूद अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर चाकसू बार एसोसिएशन द्वारा सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. वहीं, पुलिस द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया.
पढ़ें: चाकसूः NH-12 यारलीपुरा-बरखेड़ा टोल पर बिना रुके गुजरेंगे वाहन
कार्यक्रम में चाकसू मजिस्ट्रेट क्रम-34 चन्द्रशेखर पारीक, एसडीएम ओपी साहरण, एसीपी केके अवस्थी, चाकसू थाने के एसएचओ बृजमोहन कविया, शिवदासपुरा थाने के एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया, वरिष्ठ अधिवक्ता एनएल शर्मा, अमित बाहेती, चाकसू स्थानीय बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्मल जैन और महासचिव सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे.