चाकसू (जयपुर). चाकसू के कोटखावदा मोड़ पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के फाउंडेशन के (Dr Bhimrao Ambedkar statue Damaged in Chaksu) क्षतिग्रस्त होने पर लोगों ने रोष जताया है. घटना से गुस्साए दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोष जाहिर किया तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
चाकसू में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा का फाउंडेशन क्षतिग्रस्त, कार्यकर्ताओं में रोष - Rajasthan Hindi news
चाकसू में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के फाउंडेशन के क्षतिग्रस्त होने (Dr Bhimrao Ambedkar statue Damaged in Chaksu) के मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया.
चाकसू में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का फाउंडेशन क्षतिग्रस्त
दी ग्रेट बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर मूलनिवासी वेलफेयर संघ प्रदेशाध्यक्ष जुगलकिशोर बौद्ध, भीम आर्मी विधानसभा क्षेत्र चाकसू अध्यक्ष मनोज कुमार बैरवा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर रोष जाहिर किया. उन्होंने बताया कि बाबा साहेब की प्रतिमा के फाउंडेशन को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे अन्यथा भीम आर्मी आंदोलन करेगी.