राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मतदान जागरूकता अभियान चलाएगा फोर्टी वुमन विंग, 'दिवाली महोत्सव' में ली ये शपथ - awareness campaign for voting

फोर्टी वुमन विंग की ओर से बुधवार को दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर फोर्टी वुमन विंग की सभी सदस्यों ने विधानसभा चुनाव के तहत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली.

फोर्टी वुमन विंग का मतदान जागरूकता अभियान
फोर्टी वुमन विंग का मतदान जागरूकता अभियान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 9:21 PM IST

मतदान जागरूकता अभियान चलाएगा फोर्टी वुमन विंग.

जयपुर.प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी रहे, इसके लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ सामाजिक संगठनों ने भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने-अपने स्तर पर अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI) की महिला विंग ने भी मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली. अब संगठन की सदस्य अपने ऑफिस और आसपास के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी.

मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ :फोर्टी वुमेन विंग एक कामकाजी महिलाओं का संगठन है. विंग की अध्यक्ष डॉ. सुनीता वालिया ने बताया कि विंग की कई महिला उद्यमी हैंडीक्राफ्ट, ज्वेलरी, इंटीरियर डिजाइनिंग, फूड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. दिवाली पर इन सभी की मार्केट में डिमांड रहती है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली पर होने वाले बिजनेस में विंग की सदस्‍यों को एक दूसरे से जोड़ने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ भी ली गई है.

पढ़ें. बाड़मेर में वोटिंग के लिए अनूठा संदेश, 101 मीटर लंबी मतदाता फड़ से दिया जागरूकता संदेश

मतदान के लिए जागरूक करना जिम्मेदारी : फोर्टी वुमन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने बताया कि आज पूरे देश में दीवाली के महोत्‍सव को बड़े हर्षोउल्लास के साथ मानाने की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन इसके साथ एक माहपर्व और भी 25 नवंबर को आ रहा है. हम उसे लोकतंत्र का महापर्व कहते हैं, इसमें भागीदारी निभाने की जिम्मेदारी प्रदेश के हर उस महिला पुरुष की है, जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. मतदान के लिए मतदाता पोलिंग बूथ तक जाएं इसके लिए जागरूक करना भी हर नागरिक की जिम्मेदारी है. ऐसे में फोर्टी वुमन विंग अपने नेटवर्किंग के माध्‍यम से लोगों को जागरूक करेगा. विंग की पूर्व जनरल सेक्रेटरी अलका अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा उद्देश्य महिला उद्यमियों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि महिला उद्यमी अपनी व्यावसायिक व्यस्तता के कारण मतदान कम कर पाती हैं. फोर्टी विमन विंग ने लक्ष्य तय किया है कि प्रदेश में महिलाओं का मतदान प्रतिशत इस बार पुरुषों से ज्यादा रहेगा. बता दें कि फोर्टी वुमन विंग की ओर से बुधवार को दिवाली महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें फोर्टी के संरक्षक सुरजा राम मील, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details