राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान में भाजपा बिखरी हुई है - Rajasthan Hindi News

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने भाजपा की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान में पांच साल में करवाए गए विकास कार्यों के बूते कांग्रेस चुनाव में जनता के बीच जा रही है.

Anand Sharma targeted BJP
आनंद शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 8:56 PM IST

आनंद शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने की होड़ मची है. राजस्थान के चुनावी संग्राम में आरोप की बौछार हो रही है. सियासी पार्टियाों की ओर से अपनी योजनाओं को बेहतर दिखाकर लोगों को लुभाने का प्रयास भी लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शुक्रवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा पर जोरदार प्रहार किए. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा के सामने कई चुनौतियां हैं. भाजपा का राजस्थान में घर बिखरा हुआ है. नेताओं में आपस में मन-मुटाव है. चुनाव में वो सीएम फेस प्रस्तुत नहीं कर सके हैं.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार नहीं बन रही है, यही सोचकर उन्होंने किसी का चेहरा नेतृत्व के लिए आगे नहीं किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के नेता हैं. उन्हें अधिकार है कि भाजपा के पक्ष में प्रचार करें, लेकिन हर जगह जिम्मेदारी खुद लेना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि यह विशाल देश है, कन्याकुमारी से कश्मीर तक फैला हुआ है. इसलिए पहले उन्हें देश संभालना चाहिए, बाद में राज्यों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि देश से 2014 में जो वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए. अब पीएम विधायकों के लिए वोट मांगते हुए जिम्मेदारी ले रहे हैं, अब क्या प्रधानमंत्री विधायक और मुख्यमंत्री का भी काम करेंगे.

पढ़ें:कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का बीजेपी पर प्रहार, बोले- चुनाव में भाजपा के पास तीन 'हथियार', हम दे रहे 7 गारंटियां

ओपीएस पर चुप्पी तोड़े भाजपा:आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का अनुसरण करते हुए भाजपा ने 50 रुपए कम कर 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया है. पीएम अगली बार राजस्थान आने से पहले दिल्ली से सभी देशवासियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा करें. हम स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मतदाता को गुमराह करने के लिए भाजपा झूठे वादे नहीं करे. पुरानी पेंशन स्कीम पर चुप्पी तोड़े. बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम के 3600 स्कूल खोले गए. साथ ही जो पेंशन स्कीम दी जा रही है, उनके बारे में प्रधानमंत्री की क्या राय है, इसका जवाब दें.

कांग्रेस ने लोगों को किया सशक्त:उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों के सशक्तीकरण का काम कांग्रेस ने किया है. यूपीए की सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून, राइट टू एजुकेशन, मनरेगा जैसी योजना लागू की. आज भाजपा को कांग्रेस की ओर से किए गए वादे की याद आ रही है. कांग्रेस ने दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात की तो भाजपा भी यह वादा कर रही है, जबकि कांग्रेस की अन्य सरकारें दूसरे राज्यों में यह योजना लागू कर चुकी हैं.

पढ़ें:प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ये सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है

मोदी के प्रकट होने से पहले देश परमाणु संपन्न: उन्होंने कहा कि जरूरी है कि देश तेजी से आगे बढ़े, लेकिन यह भी सच है कि मोदी शासन से पहले भी देश सोया हुआ नहीं था. देश पहले भी मजबूत था और मोदी के प्रकट होने से पहले ही परमाणु शक्ति बन चुका था. उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब देश की अर्थव्यवस्था 2 ट्रिलियन डॉलर की थी. 2004 में 480 बिलियन डॉलर जीडीपी थी देश की. इतने कम समय में अथक मेहनत एवं सही नीतियों से देश का विकास करने से यह संभव हो सका है.

जिन पर गंभीर आरोप, वे भाजपा में आकर पाक हो गए:आनंद शर्मा ने कहा कि सभी संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है और उनका दुरूपयोग किया जा रहा है. चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप लगाकर एजेंसियों को सक्रिय किया जाता है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जिन विपक्षी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते थे. एजेंसियों की कार्रवाई होती थी. उनके भाजपा में शामिल होते ही सभी आरोप समाप्त हो जाते हैं. भाजपा ने एक नेशनल लॉनड्रेट पॉलिसी अपनाते हुए काम किया है. जिन पर गंभीर आरोप लगाए जाते थे. भाजपा में शामिल होते ही वे साधु-संतों की तरह पाक-साफ हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details