जयपुर.राज्य सरकार की ओर से इस सत्र में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद अब छात्र नेताओं ने पूर्व छात्र संघ नेताओं का मंच सजाते हुए, उनके जरिए छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई. हालांकि इस छात्र संघ चौपाल से कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं ने दूरी बनाई. वहीं चौपाल में पहुंचे सांसद हनुमान बेनीवाल ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की बात कहते हुए कहा कि अशोक गहलोत रजाई से बाहर आएं और छात्र संघ चुनाव कराएं. इस दौरान उन्होंने सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध करने पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों को बधाई भी दी.
राजस्थान विश्वविद्यालय में देर शाम छात्र संघ चौपाल का आयोजन हुआ. चौपाल में विश्वविद्यालयों की राजनीति से निकले दो दर्जन से ज्यादा पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिरकत कर चुनाव कराने की मांग उठाई. इस दौरान आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सरकार से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रजाई से बाहर आएं और छात्र हितों में चुनाव करवाएं. साथ ही कहा कि समाचार में रोजाना देख रहे हैं कि उनका साथ कौन-कौन दे रहा है, और ये तादाद घटेगी नहीं, बल्कि और बढ़ेगी. वहीं छात्र नेता नरेश मीणा ने कहा कि किसी संगठन विशेष को समर्थन नहीं दिया गया. जो इस छात्रसंघ चुनाव धरने में शामिल हुए उन्हें मदद करने के लिए वो यहां पहुंचे हैं. जबकि पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री से जल्द मुलाकात करनी होगी और आर-पार की लड़ाई लड़कर चुनाव करवाएंगे.