राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने हुड्डा को दिया जवाब - congress news

राजस्थान से पूर्व राज्यसभा सांसद रहे अश्क अली टाक ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस महासमुद्र है. इसमें कई आए और कई गए. पार्टी के बारे में ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए.

bhupendra sinh hodda news, जयपुर न्यूज

By

Published : Aug 20, 2019, 7:58 AM IST

जयपुर. पिछले दिनों भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान से पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी महासमुद्र है. इसमें कई नेता आए और कई गए. कई आते-जाते रहेंगे, जो पार्टी के साथ रहा वो बुलंदियों तक भी पहुंचा.

पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टाक ने हुड्डा को दिया जवाब

टाक ने कहा कि हुड्डा उनके मित्र हैं और दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. उनको अब आगे पार्टी से ज्यादा अपेक्षा नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से हुड्डा को नाराज नहीं होना चाहिए. क्योंकि राजस्थान में गहलोत को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया था. पार्टी आज संकट में है, उन्हें चुनौतियों का मुकाबला करने में जुटना चाहिए. अगर कोई ऐसे संकट के समय कोई पार्टी बदलता है, इसकी वह अपेक्षा नहीं करते.

पढ़ें-अजमेर: खारी नदी में एकाएक बढ़ा पानी का आवक, ग्रामीण में दहशत

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को महापरिवर्तन रैली में कहा था कि उनकी पार्टी ने अपना रास्ता खो दिया है. यह वो कांग्रेस नहीं है जो पहले हुआ करती थी. जब देश भक्ति और स्वाभिमान की बात आती है तो वे किसी के साथ समझौता नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details