जयपुर.पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आएंगे. बता दें कि मनमोहन सिंह शनिवार दोपहर 3 बजे विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे, लेकिन उनके विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के लिए काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक के लिए नोटम लगाकर रनवे का कार्य किया जाता है. इसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट से ना ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ कर सकती है ना ही लैंड कर सकती है. लेकिन मनमोहन सिंह के पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा के सांसद होने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के कारण उनके विमान को उतरने की जयपुर एयरपोर्ट पर अनुमति दे दी गई है. ऐसे में शनिवार दोपहर 3 बजे मनमोहन सिंह जयपुर पहुंचेंगे.