जयपुर.देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 18 अगस्त को चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम पहुंचेंगे. कोविंद यहां विद्या भारती की ओर से संचालित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की नई ब्रांच का लोकार्पण करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से तैयार की गई नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा भी करेंगे.
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के देशभर में 13 हजार विद्यालय संचालित हैं. जिनमें 35 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इस कड़ी में अब सालासर बालाजी धाम में त्रिवेणी देवी धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की शुरुआत की जा रही है. इसका लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष प्रो भरत राम कुमार ने बताया कि विद्या भारती की शुरुआत 1952 में सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी विद्या भारती 652 स्कूलों का संचालन होता है. अब सालासर धाम में नए विद्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है.