राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को दोहरा झटका, पूर्व महापौर विष्णु लाटा और AICC सदस्य सुनीता भाटी ने थामा भाजपा का दामन - सुनीता भाटी ने थामा भाजपा का दामन

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल-बदल का दौर जारी है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और चुनाव प्रबंधन समिति के चेयरमैन नारायण पंचारिया की उपस्थिति में बुधवार को पूर्व महापौर विष्णु लाटा और कांग्रेस नेत्री सुनीता भाटी और हवामहल से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हुए .

Former mayor Vishnu Lata Joined BJP  Congress Leader Sunita Bhati joined BJP
Former mayor Vishnu Lata Joined BJP Congress Leader Sunita Bhati joined BJP

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 7:14 PM IST

जयपुर.विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इस कड़ी में जयपुर के पूर्व महापौर विष्णु लाटा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य सुनीता भाटी, हवामहल से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों और झूठे वादों से परेशान होकर कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. अब आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के जरिए प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बहार का रास्ता दिखाएगी.

इन्होंने किया ज्वाइन :भाजपा का दमन थामने वालों में पूर्व महापौर जयपुर विष्णु लाटा, एआईसीसी सदस्य सुनिता भाटी, मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजेश मांडिया, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज ईश्वर योगी, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी महेश नारायण शर्मा, पूर्व चेयरमैन नगर निगम जयपुर रामनिवास जोनवाल, हवामहल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर, महेश लाटा, तीर्थ नारायण शर्मा, खेमचंद सैनी, मनीष शर्मा भाजपा में शामिल हुए. इसी प्रकार छोटूराम माली, भगवान सहाय सैन, बनवारी शर्मा और रामप्रसाद बागड़ा सहित अन्य राजनैतिक दलों और समाजों से आए लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.

पढ़ें. कांग्रेस का हाथ छोड़कर गिर्राज मलिंगा ने थामा भाजपा का दामन, कहा- हमें चुन-चुनकर किया गया टारगेट

ये बोले जोशी-शेखावत : इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि प्रदेश में पांच साल के कुशासन से जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि कल जयपुर के कानोता में सात साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया गया. आरोप लगाया कि नारायणा के बस स्टैंड पर खड़ी महिला से गैंगरेप किया जाता है, पाली के सोजत में पेंशन के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म किया जाता है. गृहलक्ष्मी योजना की गारंटी देने वाली गहलोत सरकार महिलाओं को सुरक्षा दे नहीं पाई और झूठी गारंटियों से जनता को गुमराह कर रही है. बेरोजगारों से कांग्रेस ने 2018 में भत्ता देने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? किसानों से कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने दस तक गिनती गिनकर जो वादा किया था उसका क्या हुआ?. प्रदेश की जनता ने अब कांग्रेस की गारंटी को खत्म कर दिया है. भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी और कांग्रेस के कुशासन का अंत होगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज जिन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है इनके साथ से भाजपा का सामर्थ्य बढ़ेगा. कांग्रेस की इस नाकारा निकम्मी सरकार की गारंटी फेल हो चुकी है और राजस्थान में जिसकी गारंटी एक बार फेल हो जाती है उसको दोबारा मौका नहीं मिलता. कांग्रेस के चाल, चरित्र और चेहरे को जनता समझ चुकी है, भ्रष्टाचार करने वालों को जनता फिर मौका नहीं देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details