जयपुर.विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इस कड़ी में जयपुर के पूर्व महापौर विष्णु लाटा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य सुनीता भाटी, हवामहल से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों और झूठे वादों से परेशान होकर कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. अब आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के जरिए प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बहार का रास्ता दिखाएगी.
इन्होंने किया ज्वाइन :भाजपा का दमन थामने वालों में पूर्व महापौर जयपुर विष्णु लाटा, एआईसीसी सदस्य सुनिता भाटी, मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजेश मांडिया, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज ईश्वर योगी, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी महेश नारायण शर्मा, पूर्व चेयरमैन नगर निगम जयपुर रामनिवास जोनवाल, हवामहल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर, महेश लाटा, तीर्थ नारायण शर्मा, खेमचंद सैनी, मनीष शर्मा भाजपा में शामिल हुए. इसी प्रकार छोटूराम माली, भगवान सहाय सैन, बनवारी शर्मा और रामप्रसाद बागड़ा सहित अन्य राजनैतिक दलों और समाजों से आए लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.