जयपुर.अतिरिक्त जिला न्यायालय क्रम-6 महानगर प्रथम ने पूर्व आईएएस मंजीत सिंह और सेवानिवृत्त आईपीएस एमके देवराजन सहित उनकी पत्नियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के 5 करोड़ रुपए के मानहानि मामले में पूर्व आईएएस अजीत कुमार सिंह व उनके बेटे एकलव्य सिंह को अवमानना नोटिस जारी किए हैं. कोर्ट ने इनसे 8 मार्च तक अवमानना नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है. कोर्ट ने यह आदेश मंजीत सिंह व एमके देवराजन व अन्य के अवमानना प्रार्थना पत्र पर दिया.
प्रार्थियों की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार जैन ने बताया कि कोर्ट ने 21 जुलाई, 2022 को अजीत सिंह व उनके बेटों को पाबंद किया था कि वे प्रार्थियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डालें. इसके साथ ही किसी तृतीय पक्षकार के समक्ष उनके चरित्र व आचरण के लिए भी किसी तरह की अपमानजनक बात नहीं कहेंगे. इसके बावजूद अजीत सिंह ने 26 अगस्त को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी ही पोस्ट डाली और उस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी.
पढ़ें:5 करोड़ की मानहानि मामले में नदबई विधायक को नहीं हुआ नोटिस तामील