जयपुर. चिकित्सा सुविधाओं की मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग जैसे मापदंडों पर 'मिसाल रैंकिंग' में जयपुर एक बार फिर पिछड़ गया है. जबकि पूरा स्वास्थ्य महकमा जयपुर से संचालित हो रहा है. इसके बाद अब पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने सरकार को नाकारा बताया है.
कालीचरण सराफ ने कहा कि प्रदेश में सरकार दो धड़ों में बंट चुकी है और मौजूदा सरकार में यह हौड़ चल रही है कि सीएम अशोक गहलोत को आगे बढ़ाया जाए या फिर डिप्टी सीएम सचिन पायलट को. ऐसी स्थिति में प्रदेश में हालात काफी गंभीर बन गए हैं और खासकर चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह से बे-पटरी हो चुकी है.
हेल्थ इंडेक्स को लेकर पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ का बयान यह भी पढ़ें : राइट टू हेल्थ बिल लाने से पहले सरकार स्वास्थ्य योजना को सही करे: कालीचरण सराफ
दरअसल चिकित्सा सुविधाओं को लेकर प्रदेश में जारी की गई हेल्थ इंडेक्स में जयपुर टॉप टेन में भी जगह नहीं बना पाया है. जबकि पूरा स्वास्थ्य महकमा जयपुर में मौजूद है और जयपुर से ही सरकार चलाई जा रही है. जिसके बाद विपक्ष ने मौजूदा सरकार को घेरना शुरू कर दिया और मौजूदा सरकार को पूर्ण रूप से नाकारा बता दिया है. सराफ ने यह भी कहा कि सरकार के मौजूदा जो हालात है, उनके लिए सिर्फ सहानुभूति ही प्रकट की जा सकती है.