जयपुर.आईएनएक्स मीडिया केस में आरोपी पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मनी लांड्रिंग केस में सशर्त जमानत दे दी है. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम गहलोत ने कहां की पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम को 100 दिन से अधिक जेल में रहने के बाद जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं. लेकिन आखिर में सत्य की जीत हुई.
पी चिदंबरम को जमानत मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह तो देखिए ईडी का रवैया था जो कि बीजेपी और एनडीए नेताओं की सोच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री की सोच के अनुकूल था. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का रवैया आज तमाम एजेंसियों की सोच पीएम और गृहमंत्री की सोच है. छापे डालना, तंग करना तमाम इनकी हरकते हैं. देश का दुर्भाग्य है कि 100 दिन से एक ऐसे व्यक्ति जो कि देश का गृहमंत्री और वित्तमंत्री रहा हो उसको तिहाड़ जेल के अंदर भुगतना पड़े.