राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल में शिक्षकों के मोबाइल पर लगी रोक को पूर्व शिक्षामंत्री ने बताया गलत - wrongdoing

स्कूल में शिक्षकों के मोबाइल पर पाबंदी को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है कि मोबाइल पर पाबंदी को लेकर पहले भी कई आदेश निकले है, लेकिन सफल कितने हुए.

स्कूल में शिक्षकों के मोबाइल पर लगी रोक को पूर्व शिक्षामंत्री ने बताया गलत

By

Published : Jul 19, 2019, 3:11 PM IST

जयपुर.सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के मोबाइल फोन रखने पर लगी पाबंदी के आदेश पर सियासत शुरू हो गई है. आदेश शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए निकाला है, लेकिन पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस पर आपत्ति जताई है.

स्कूल में शिक्षकों के मोबाइल पर लगी रोक को पूर्व शिक्षामंत्री ने बताया गलत

देवनानी ने इस प्रकार के आदेश को गैर वाजिब करार दिया है.पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अनुसार स्कूल में अध्यापक अपने दायित्व को भलीभांति समझता है, लेकिन इसके लिए सख्ती से आदेश निकालना कि मोबाइल नहीं लेकर जाना बेहद गलत है.

देवनानी के अनुसार शिक्षा विभाग समय-समय पर इस तरह के आदेश निकालता रहता है, लेकिन शिक्षकों की इतनी बड़ी संख्या और सभी जगह मॉनिटरिंग स्थिति में यह आदेश पूरी तरह लागू हो उसकी संभावना ऐसे ही बेहद काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details