चाकसू (जयपुर). पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टोंक जाते समय चाकसू में रुके. इस दौरान उन्होंने कोटखावदा रोड़ स्थिति सांवरिया निजी अस्पताल के कोविड सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को देखकर टीम की सराहना भी की.
साथ ही डिप्टी सीएम ने अस्पताल व्यवस्थाओं के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना. लगभग आधा घण्टे अस्पताल रुके, बाद में वे टोंक के लिए रवाना हो गए. इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सांवरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर. सांवरिया को इस कोरोना संक्रमण के दौर में मानवता के हित में निजी अस्पताल को कोविड सेंटर बनाकर मरीजों को नि:शुल्क उपचार, दवाइयां एवं भोजन देकर अनुकरणीय कदम बताया और बधाई दी.
पढ़ें-परिवहन विभाग: अब सांचौर में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की पहल पर चाकसू के सांवरिया अस्पताल को गोद लेकर पहली बार एक निजी अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया है, ताकि कोविड मरीजों का चाकसू में ही उपचार किया जा सकें. क्रिटिकल मरीजों का जयपुर में उपचार के लिए भी रेफर की जा रही है. इसके लिए भामाशाह के सहयोग से सभी सुविधाएं पूरी की गई है. लगभग 30 बेड का अस्पताल जिसमें ऑक्सीजन, निंबोलाइजर इत्यादि सभी चिकित्सकीय उपकरण है.
विधायक सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पताल में सभी संसाधनों के अलावा और मरीजों के इलाज के लिए कोविड सेंटर की शुरुआत की गई, जिसमें भामाशाहों का सहयोग एवं अनुभवी चिकित्सका टीम का कार्य प्रशंसनीय है.