राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gautam Gambhir in Jaipur: पूर्व क्रिकेटर बोले - दिल्ली में बाढ़ सीएम अरविंद केजरीवाल की देन, जयपुर से बताया खास रिश्ता

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने शनिवार को जयपुर के सांगानेर में क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान जयपुर के साथ अपने रिश्ते को भी साझा किया.

Sanganer Cricket League
सांगानेर क्रिकेट लीग

By

Published : Jul 15, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 9:03 AM IST

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर

जयपुर. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर शनिवार को जयपुर पहुंचे. यहां 221 टीमों के सांगानेर क्रिकेट लीग का उद्घाटन करते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. साथ ही राजस्थान और जयपुर से अपने रिश्ते को साझा किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमकर कोसते हुए कहा कि बाढ़ मुख्यमंत्री की बदौलत ही आई है. वहीं, इस टूर्नामेंट को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं की टीम तैयार करने के नजरिए से देखा जा रहा है. जिसका उदाहरण हर खिलाड़ी की जर्सी पर 'टीम लाहोटी' लिखा होना बताया जा रहा है.

बतौर कप्तान शतक जयपुर में बनाया :राजस्थान में पहली मर्तबा किसी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर को देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में एकत्रित हुए. यहां गंभीर ने सांगानेर क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया. इस दौरान राजस्थान से रिश्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी का डेब्यू राजस्थान के खिलाफ हुआ था. इंडियन क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए पहला शतक जयपुर में बनाया था. यही नहीं देश में सबसे बेहतरीन जगह कोई लगती है तो राजस्थान और जयपुर ही लगती है. उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में वो दूसरे किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे हैं. अशोक लाहोटी का अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रति प्रेम को देख कर वो यहां आए हैं. यहां असली खेलो इंडिया का नजारा देखने को मिल रहा है.

पढ़ें. Sanganer Cricket League : 221 टीमों के बीच होंगे टेनिस-क्रिकेट मुकाबले, गौतम गंभीर भी करेंगे शिरकत

सभी की शुरुआत ऐसे ही टूर्नामेंट से हुई है :गंभीर ने बताया कि देश में कभी ऐसा कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ, जहां 221 टीमें खेली हों. उन्होंने खुद अपने क्षेत्र में टूर्नामेंट रखा था तो 10 टीमें खेली थी. इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जितने भी बड़े खिलाड़ी देखे हैं, उन सभी की शुरुआत इसी तरह के टूर्नामेंट से हुई है. इन टूर्नामेंट को मजाक में न लें, कोशिश करें कि यहां अपना नाम रोशन करें. आगे आने वाले समय में पहले स्टेट का फिर देश का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि हर मैच इंपॉर्टेंट होता है. यहां नॉकआउट मैच हो रहे हैं, इसलिए दिल, जी-जान से खेलिए. जीतने के लिए खेलें. उन्होंने खुद हर मैच लड़कर और जीतने के लिए खेला है, लेकिन नियमों के दायरे में रहकर खेला है. आखिर में उन्होंने कहा कि दिल्ली अभी बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है, तो यहां मौजूद हर व्यक्ति दिल्लीवासियों के लिए शुभकामनाएं दें.

दिल्ली में बाढ़ सीएम की देन :पत्रकारों से वार्ता के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ आई है, वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बदौलत है. उन्होंने 9 साल में एक रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च नहीं किया. दिल्ली छोटा सा स्टेट है, जहां पूरे देश के लोग आते हैं. उनसे सिर्फ एक सवाल पूछा जा रहा है कि पिछले 9 साल में दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उन्होंने कितना पैसा खर्च किया है, जिस तरह उन्होंने एडवर्टाइजमेंट पर पैसा खर्च किया है. गंभीर ने कहा कि दिल्ली में जनसंख्या बढ़ती जा रही है, यदि इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं करेंगे तो दिल्ली कॉलेप्स होती चली जाएगी. पहले जब कोविड-19 आया तब भी मुख्यमंत्री ने हाथ खड़े कर दिए थे. पोल्यूशन का वक्त आता है तब भी हाथ खड़े कर देते हैं, मानसून आया तब भी हाथ खड़े कर दिए.

पढे़ं. Exclusive: IPL के बाद फर्श से अर्श तक पहुंचे रिंकू सिंह, जानिये पांच छक्कों ने कैसे बदला जीवन

नुकसान केवल जनता का :दिल्ली में इस तरह की सरकार है जो केवल फोटो ऑफ में विश्वास रखती है. दिल्ली की जनता के लिए काम करने में कोई विश्वास नहीं. जिस तरह से मुख्यमंत्री एजुकेशन में क्रांति की बात कहते हैं, उसी तरह ये भी बताएं कि बीते 9 साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट, फ्लाईओवर, रोड्स, सीवर सिस्टम पर कितना पैसा खर्च किया. ये सवाल मुख्यमंत्री से पूछा जाना चाहिए, क्योंकि वो हर बार केंद्र, सांसदों, निगम के पार्षदों पर ब्लेम डाल कर चले जाते हैं. आखिरकार नुकसान सिर्फ आम आदमी को हो रहा है, किसी सांसद या विधायक के घर पानी नहीं गया है.

मंच पर दिखे रणजी टीम के कई खिलाड़ी :कार्यक्रम में मंच पर गौतम गंभीर के साथ राजस्थान रणजी टीम के कई पूर्व कप्तान और खिलाड़ी नजर आए. विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी भी मौजूद रहे. उधर, सांगानेर क्रिकेट लीग को लेकर स्थानीय विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में 221 टीमों में 3000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इन्हें पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ये टूर्नामेंट 5 ग्राउंड पर 20 दिन तक चलेगा. टेनिस बॉल से होने वाला ये टूर्नामेंट 10-10 ओवर का होगा. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 15 ओवर और फाइनल 20 ओवर का होगा.

खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ : टूर्नामेंट में विभिन्न जातियों की टीम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी टीम का नाम खुद दिया है. खिलाड़ी भी खुद लेकर आए हैं. इस क्रिकेट को वर्ग, जाति, धर्म से ऊपर उठकर आयोजित कराया जा रहा है. कार्यक्रम में बीजेपी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर के नहीं पहुंचने पर उन्होंने तर्क दिया कि रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं. उनके आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर एक केंद्रीय वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में हैं, इस वजह से वो यहां नहीं पहुंच पाए. इस दौरान गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. वहीं युवाओं की ओर से किया गया मलखंब का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा.

Last Updated : Jul 16, 2023, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details