राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Anil Kumble in Jaipur : पूर्व क्रिकेटर ने आमेर शिला माता के किए दर्शन, जंतर-मंतर, मानसिंह महल भी किया विजिट - ETV Bharat rajasthan enws

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले बुधवार को जयपुर भ्रमण के (Former Cricketer Anil Kumble Visits Jaipur) लिए पहुंचे. कुंबले ने आमेर में शीला माता के दर्शन कर जंतर-मंतर, मानसिंह महल, शीश महल विजिट किया. इस दौरान फैन्स में सेल्फी और फोटो के लिए होड़ मच गई.

Former Cricketer Anil Kumble Visits Jaipur
Former Cricketer Anil Kumble Visits Jaipur

By

Published : Oct 5, 2022, 9:16 PM IST

जयपुर.पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने बुधवार को राजधानी जयपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण (Former Cricketer Anil Kumble Visits Jaipur) किया. पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अपने परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध आमेर महल और जंतर-मंतर का विजिट किया. साथ ही प्राचीन शिला माता मंदिर में दर्शन किए. आमेर में शिला माता के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.

कुंबले सबसे पहले परिवार के साथ विश्व प्रसिद्ध आमेर महल पहुंचे थे, जहां शिला माता मंदिर के (Anil Kumble Visits Amer Shila Mata Mandir) दर्शन किए. माता के दर्शन करने के बाद आमेर महल में मानसिंह महल और शीश महल घुमने गए. कुंबले ने आमेर महल की सुंदरता और कला को अद्भुत बताया. इस दौरान आमेर महल के कर्मचारियों ने क्रिकेटर और उनके परिजनों को महल के इतिहास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने परिवार के साथ महल में कई तस्वारें भी ली. क्रिकेटर को देखकर लोगों में भी सेल्फी और फोटो लेने की होड़ मच गई.

पढ़ें. सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर पहुंचीं सरिस्का, सफारी का लुत्फ उठाया...बाघ ST-21 और बाघिन ST-7 को देख हुईं उत्साहित

आमेर महल के बाद पूर्व क्रिकेटर प्रसिद्ध स्मारक जंतर मंतर पहुंचे. जंतर मंतर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोपाल शर्मा ने क्रिकेटर अनिल कुंबले को भ्रमण करवाया. अधिकारियों ने क्रिकेटर अनिल कुंबले और उनके परिजनों को ऐतिहासिक खगोलीय यंत्रों और उनसे की जाने वाली गणना के संबंध में जानकारी दी. क्रिकेटर ने विजिट करने के बाद अधिकारियों का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details