जयपुर.राजधानी जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर पूर्ण रूप से रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. राजे ने कहा कि गुलाबी नगर को रक्तरंजित करने वाले आरोपियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला गहलोत सरकार की ढंग से पैरवी नहीं करने का परिणाम है.
सरकार के इशारे पर हुआ ! :वसुंधरा राजे ने कहा कि इस केस में तो सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ताओं ने 45 दिनों तक पैरवी ही नहीं की. कहीं सरकार के इशारे पर तो ऐसा नहीं हुआ ? आज उन परिवारों पर क्या बीती होगी जिनके अपनों ने उस वक्त हुए धमाकों में जान गंवाए थे. किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी का भाई उससे जुदा हुआ. किसी का पिता, किसी की मां, किसी का बेटा इस हादसे में चल बसा. क्या उनकी चीखें इस सरकार के कानों तक नहीं पहुंच रही. कहीं सरकार ने तुष्टिकरण के चलते तो ऐसा नहीं किया ? पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में सरकार दोषी है.