राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का तीखा हमला, बोलीं- राजस्थान का मान तार-तार हो रहा है, शर्म होती तो रिजाइन कर देते

राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का मान तार-तार हो रहा है. उन्होंने सीएम का नाम लिए बगैर कहा कि शर्म होती तो रिजाइन कर देते.

Former CM Vasundhara Raje
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

By

Published : Jul 21, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 7:52 PM IST

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का तीखा हमला

जयपुर.प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. राजे ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. जिस प्रदेश में महिलाओं की इज्जत सर-माथे पर रखी जाती थी, वहां राजस्थान का मान तार-तार हो रहा है. इस सरकार के पूरे 5 साल हो गए हैं. जिस तरीके से हमारी महिलाओं, बच्चों, दलितों और व्यापारी समाज के साथ घटनाएं घट रही हैं, वह राजस्थान को शर्मसार कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की 22 फीसदी दुष्कर्म की घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं. ऐसी सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है, यदि शर्म होती तो रिजाइन कर देते.

राजस्थान का मान हो रहा तार-तार : राजस्थान की कानून व्यवस्था और हाल ही में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अभी मीडिया में आए फिगर्स के अनुसार राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराधिक घटनाएं हुई हैं. साढ़े 7 हजार से ज्यादा निर्दोषों की हत्या हुई है. महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के करीब दो लाख मुकदमे दर्ज हुए हैं. दुष्कर्म के करीब 33000 घटनाएं हुई हैं, जो इस देश की 22 फीसदी है. दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन गया है.

पढ़ें. पड़ोसी ने 12 साल की मासूम से किया रेप, बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता

दुष्कर्म की घटनाओं पर खामोशी :राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 5 से 7 हत्याएं हो रही हैं. हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर कोई कुछ भी बोले, लेकिन सरकार खामोश है. राजे ने कहा कि यह सरकार आई उसके कुछ समय बाद थानागाजी की घटना सबके सामने है. दुष्कर्म तो हुआ ही, लेकिन उसका वीडियो बनाकर वायरल करने कर दिया गया, यह शर्मसार करने वाला काम है. फिर भारतीय जनता पार्टी इस केस के पीछे लगी, लेकिन गहलोत सरकार की ओर से कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में एक छोटी सी बच्ची के साथ स्कूल में ही गलत हो रहा है. इस प्रदेश में सरकार बच्चियों को सुरक्षित नहीं रख सकती.

महिलाओं की इज्जत सर माथे :वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस प्रदेश में महिलाओं की इज्जत सर माथे पर रखी जाती थी, वर्तमान में राजस्थान की स्थिति क्या हो गई. वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री के घर के 5 किमी की रेंज में वैशाली नगर में एक दुष्कर्म हुआ. करौली में एक लड़की के साथ दुष्कर्म होता है फिर गोली मारी जाती है, उस पर एसिड डाला जाता है और उसको कुएं में फेंका जाता है.

पढ़ें. Rajasthan Vidhansabha : मणिपुर मामला उठाना कांग्रेस को पड़ा उल्टा, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- महिला अत्याचार को रोकने में हम असफल, अपने गिरेबान में पहले झांकें

पिछले साल 8000 मामले दर्ज :अलवर में गैंगरेप होता है और उसका मर्डर कर दिया जाता है. उससे भी ज्यादा खराब एक दलित युवती के साथ गैंग रेप होता है, जिसमें पुलिस वाले भी शामिल थे. पीड़िता बोल और सुन नहीं सकती थी. इससे यह समझा जा सकता है कि यदि रक्षक ही भक्षक बन जाते हैं तो इस प्रदेश का आगे चलकर क्या हाल होने वाला है? राजे ने कहा कि दौसा में अपहरण केस आपके सामने है. आरोप है कि जब मां-बाप ने अपहरण करने का विरोध किया तो पिता को कुचल डाला और मां के ऊपर हमला करके उसे घायल कर दिया गया. महिला उत्पीड़न चरम सीमा पर है, 2022 में राजस्थान में 8000 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं.

शर्म होती तो रिजाइन कर देते : वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में पाकिस्तान से आए हमारे हिंदू शरणार्थियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया और रोहिंग्याओं को बसाने के लिए उन्हें राशन कार्ड दिया जाता है. ऐसी सरकार को राज्य में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वसुंधरा राजे ने कहा कि यह सब देखकर मैं काफी आहत हूं, ऐसी सरकार को कुर्सी के ऊपर बैठने का कोई अधिकार नहीं है, यदि शर्म होती तो रिजाइन कर देते.

Last Updated : Jul 21, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details