जयपुर.प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. राजे ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. जिस प्रदेश में महिलाओं की इज्जत सर-माथे पर रखी जाती थी, वहां राजस्थान का मान तार-तार हो रहा है. इस सरकार के पूरे 5 साल हो गए हैं. जिस तरीके से हमारी महिलाओं, बच्चों, दलितों और व्यापारी समाज के साथ घटनाएं घट रही हैं, वह राजस्थान को शर्मसार कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की 22 फीसदी दुष्कर्म की घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं. ऐसी सरकार को कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है, यदि शर्म होती तो रिजाइन कर देते.
राजस्थान का मान हो रहा तार-तार : राजस्थान की कानून व्यवस्था और हाल ही में हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अभी मीडिया में आए फिगर्स के अनुसार राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ सर्वाधिक अपराधिक घटनाएं हुई हैं. साढ़े 7 हजार से ज्यादा निर्दोषों की हत्या हुई है. महिलाओं के साथ अत्याचार और दुष्कर्म के करीब दो लाख मुकदमे दर्ज हुए हैं. दुष्कर्म के करीब 33000 घटनाएं हुई हैं, जो इस देश की 22 फीसदी है. दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन गया है.
पढ़ें. पड़ोसी ने 12 साल की मासूम से किया रेप, बेहोशी की हालत में मिली पीड़िता
दुष्कर्म की घटनाओं पर खामोशी :राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में प्रतिदिन 5 से 7 हत्याएं हो रही हैं. हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इन घटनाओं पर कोई कुछ भी बोले, लेकिन सरकार खामोश है. राजे ने कहा कि यह सरकार आई उसके कुछ समय बाद थानागाजी की घटना सबके सामने है. दुष्कर्म तो हुआ ही, लेकिन उसका वीडियो बनाकर वायरल करने कर दिया गया, यह शर्मसार करने वाला काम है. फिर भारतीय जनता पार्टी इस केस के पीछे लगी, लेकिन गहलोत सरकार की ओर से कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जोधपुर में एक छोटी सी बच्ची के साथ स्कूल में ही गलत हो रहा है. इस प्रदेश में सरकार बच्चियों को सुरक्षित नहीं रख सकती.