राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

PM Modi Rajasthan Visit : पीएम ने दुनिया में देश का मस्तक ऊंचा किया, गहलोत खीजें नहीं स्वागत करेंः वसुंधरा राजे - Rajasthan Hindi News

पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के दौरान सीएम गहलोत की ओर से की गई आलोचना को लेकर (Ashok Gehlot Criticise PM Modi) पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है. राजे ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रधानमंत्री के भाषण पर की गई टिप्पणी अनावश्यक है.

Vasundhara Raje Counterattacks CM Ashok Gehlot
Vasundhara Raje Counterattacks CM Ashok Gehlot

By

Published : May 10, 2023, 10:45 PM IST

जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आलोचना की है, जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मस्तक दुनिया में ऊंचा किया है, इसलिए खीजें नहीं उनका स्वागत करें. राजे ने कहा कि सच्चाई भी यही है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में जो विकास हुआ वह अभूतपूर्व है, जिसका मुख्यमंत्री के नाते गहलोत को स्वागत करना चाहिए.

दुनिया में देश का मस्तक ऊंचा कियाःवसुंधरा राजे ने कहा कि मौजूदा वक्त में भारत की जो पहुंच देश-दुनिया में बनी है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है. पीएम मोदी के 9 साल के अथक प्रयासों से आज भारत दुनिया में सिर उठाकर खड़ा है. पीएम मोदी ने देश दुनिया में भारत का मस्तक ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री को याद नहीं है कि देश की आधी आबादी शौचालय जैसी सुविधा से वंचित थी? क्या कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा देकर कई बार सत्ता प्राप्त नहीं की ? कांग्रेस गरीबी हटाओ का झूठा राग आलापने के बजाए देश की इकॉनोमी को विकास की दिशा में ले जाती तो आजादी के बाद देश का अमूल्य समय व्यर्थ नहीं जाता.

पढे़ं. सरकारी कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के सियासी बयान पर बिफरे अशोक गहलोत तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कही ये बड़ी बात

नेहरूवादी नीतियों ने भारत को गरीब देश बनाःवसुंधरा राजे ने कहा कि सीएम शायद भूल गए कि नेहरूवादी नीतियों ने भारत को गरीब देश बना दिया, जिससे राष्ट्र का विकास थमा और स्वाभिमान घटा. अवसरों के अभाव में देश की प्रतिभाओं को नुकसान हुआ. भारत की छवि नौकरी पाने वाले देश में शुमार हो गई, जबकि मोदी ने प्रधानमंत्री आवास से जरूरतमंदों को छत देकर उनका सम्मान किया. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार रहित और भेदभाव रहित शासन दिया.

पूर्व सीएम ने कहा कि गहलोत की न अब गांधी परिवार सुन रहा और न ही उनके विधायक. पायलट बगावती है सो अलग. अपनी होने वाली हार से भयभीत गहलोत राहुल गांधी की नजर में आने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं, जबकि पीएम मोदी ने देश में जो विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं वो न भूतो न भविष्यति हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नाथद्वारा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राजनीतिक आलोचना की, ये गलत है.

जनता संकल्प लेने आई हैःभाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान की वीर धरा देवभूमि पर अभिनंदन और स्वागत किया. इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता आज प्रधानमंत्री मोदी के सामने कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने आई है. नाथद्वारा में पीएम मोदी की ओर से किए गए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को आजादी से पूर्व की लंबित मांग बताते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक कार्य आज हुआ है. जोशी ने मालवा से मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़ने वाली रेलवे लाइन शिलान्यास की मांग पूरी करने सहित मंदिरों के जीर्णोद्वार, डेडीकेटेड फ्रेड कॉरिडोर, एक्सप्रेस-वे और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार को प्रदेश की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया.

पढ़ें. PM Modi Rajasthan Visit : पीएम नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- राजस्थान में ये कैसी सरकार है, जहां सीएम को विधायकों पर भरोसा नहीं है

प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीतिःसीपी जोशी ने सालासर में हनुमान भगवान के दरबार को तोड़ने की घटना को लेकर गहलोत सरकार पर हमला किया. अलवर और करौली में शिवालयों को तोड़े जाने की घटनाओं की निंदा की. जोशी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मोदी का प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया. उन्होंने गहलोत सरकार को बाड़मेर के पचपदरा के राहत कैंप में एक व्यक्ति की मौत जिम्मेदार बताते हुए गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया.

इन्होंने किया स्वागतःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाथद्वारा और आबूरोड आगमन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का साफा पहनाकर और बजरंग बली की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया. आबूरोड सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर सहित पार्टी पदाधिकारियाों ने पीएम मोदी स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details