जयपुर.प्रदेश में महिला हिंसा और दुष्कर्म की घटना को लेकर सियासी पारा गरम है. बीजेपी लगातार महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गहलोत सरकार को जमकर घेर रही है. विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झूठा करा दिया. वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत NCRB के आंकड़ों के साथ झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. गहलोत कब तक आंकड़ों की आड़ में बच्चियों के साथ गैंगरेप कर जिंदा जलाने की घटनाएं छुपाते रहेंगे.
कब तक छुपाएंगे नाकामी : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हर रोज औसतन 20 दुष्कर्मों की खबरों के बीच भीलवाड़ा जिले के नरसिंहपुर गांव में एक मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसको कोयला की भट्टी में जिंदा जला देने की घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित प्रदेश बन गया है. वह प्रदेश जहां हमारी पिछली भाजपा सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया था, कई दुष्कर्मियों को फांसी की सजा भी सुनाई गई थी. राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आँकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छुपाते रहेंगे ?