जयपुर.2300 पदों के लिए 2 दिन होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा की शनिवार को शुरुआत हो गई. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित (Rajasthan Forest Guard Exam 2022) हो रही ये परीक्षा चार पारियों में होगी. भर्ती परीक्षा के दो चरण संपन्न हुए. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दोनों पारियों की उपस्थिति जारी कर दी है. पहली पारी में 49.19 प्रतिशत और दूसरी पारी में 51.62 प्रतिशत उपस्थति रही है.
परीक्षा के लिए 5057 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इस परीक्षा में 16 लाख 36 हजार 516 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे. अकेले राजधानी में 3 लाख 20 हजार अभ्यर्थी वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा की पहली पारी सुबह 10:00 बजे शुरू हुई. राजधानी में परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, वनपाल के महज 2300 पद हैं और इन पदों पर 16.36 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी एक पद के लिए औसतन 711 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है.
वहीं, नकल रोकने के लिए परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय जांच के बाद उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई. राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर तैनात पर्यवेक्षकों ने बताया कि अभ्यर्थियों को हाफ स्लीव शर्ट, टी-शर्ट और कुर्ता पहनकर, फोटोयुक्त आईडी के साथ एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो और ट्रांसपेरेंट ब्लू बॉल पेन के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी गई.