राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दो चरण संपन्न, पहली पारी में 49.19 प्रतिशत तो दूसरी पारी में 51.62 फीसदी रहे उपस्थित - Forest guard recruitment exam in Rajasthan

शनिवार से दो दिनों तक चलने वाले राजस्थान वनरक्षक की परीक्षा (Rajasthan Forest Guard Exam 2022) के पहले दिन राजधानी जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय जांच की गई. बता दें कि वनपाल के महज 2300 पद हैं. जिस पर कुल 16.36 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी एक पद के लिए औसतन 711 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दो चरण संपन्न हुए. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दोनों पारियों की उपस्थिति जारी कर दी है. पहली पारी में 49.19 प्रतिशत और दूसरी पारी में 51.62 प्रतिशत उपस्थति रही है.

Rajasthan Forest Guard Exam 2022
Rajasthan Forest Guard Exam 2022

By

Published : Nov 12, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 6:23 PM IST

जयपुर.2300 पदों के लिए 2 दिन होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा की शनिवार को शुरुआत हो गई. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित (Rajasthan Forest Guard Exam 2022) हो रही ये परीक्षा चार पारियों में होगी. भर्ती परीक्षा के दो चरण संपन्न हुए. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दोनों पारियों की उपस्थिति जारी कर दी है. पहली पारी में 49.19 प्रतिशत और दूसरी पारी में 51.62 प्रतिशत उपस्थति रही है.

परीक्षा के लिए 5057 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इस परीक्षा में 16 लाख 36 हजार 516 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे. अकेले राजधानी में 3 लाख 20 हजार अभ्यर्थी वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित हो रही भर्ती परीक्षा की पहली पारी सुबह 10:00 बजे शुरू हुई. राजधानी में परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, वनपाल के महज 2300 पद हैं और इन पदों पर 16.36 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी एक पद के लिए औसतन 711 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला है.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2022

वहीं, नकल रोकने के लिए परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय जांच के बाद उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई. राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर तैनात पर्यवेक्षकों ने बताया कि अभ्यर्थियों को हाफ स्लीव शर्ट, टी-शर्ट और कुर्ता पहनकर, फोटोयुक्त आईडी के साथ एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो और ट्रांसपेरेंट ब्लू बॉल पेन के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति दी गई.

इसे भी पढ़ें - वनपाल और वनरक्षक की भर्ती के लिए 8 दिसंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पदों की संख्या और योग्यता

इसके अलावा पर्स, हैंडबैग और डायरी पर भी रोक ला दी गई. इस दौरान परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड, जिला प्रशासन और एसओजी की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. हालांकि, परीक्षा की पहली पारी में महिला अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही. वहीं जो व्यक्ति पूरी बाह की शर्ट पहनकर परीक्षा देने पहुंचे थे, उनकी शर्ट भी उतरवा दी गई. इस दौरान दोस्ती का भी अनूठा नजारा देखने को मिला. अभ्यर्थियों के साथ पहुंचे उनके दोस्तों ने भी अपनी टी-शर्ट और बनियान तक खोलकर अभ्यर्थियों को दी.

बता दें कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक एडमिट कार्ड दिखाकर ब्लू लाइन बसों में फ्री में सफर करने की सुविधा दी गई है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

झालावाड़ में 2,2900 अभ्यर्थी आजमा रहे भाग्य:वहीं, झालावाड़ में कुल 2,2900 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. यहां परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तय नियमों के तहत ही अभ्यर्थियों को एंट्री दी जा रही है.

Last Updated : Nov 12, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details