विराटनगर (जयपुर).जिले के विराटनगर में पिछले कई दिनों से रिहायशी इलाके में मूवमेंट कर रहे पैंथर को वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर सोठाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में पकड़ लिया है. कुछ दिन पहले स्थानीय निवासी हनुमान सहाय सैनी के मकान में घुसकर पैंथर ने बकरी का शिकार किया था. ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर आये दिन रोज घरों में घुसकर पालतू पशुओं का शिकार करता था.
वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ा ग्राम पंचायत सोठाना के उपसरपंच जयराम गुर्जर ने बताया कि सोठाना में पैंथर मूवमेंट की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों से पैंथर लगातार रिहायशी इलाकों में घुसकर कई आवारा पशुओं को अपना शिकार बना रहा था. साथ ही इसके वजह से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल था.
पढ़ेंःमानवता की मिसाल बना बस्सी थाने का पुलिसकर्मी...बेजुबानों के लिए कर रहा बेमिसाल काम, जानें
गौरतलब है कि विराटनगर क्षेत्र सरिस्का वन्य क्षेत्र की सीमा से लगा होने के कारण अक्सर जंगली जानवर यहां भोजन और पानी की तलाश में आ जाते हैं. वन्यजीवों के रिहायशी इलाके में आने से लोगों में दहशत का माहौल हो जाता है और उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती हैं. पिछले कुछ समय से ही स्थानीय लोग वन विभाग से पैंथर की मूवमेंट को लेकर लगातार जानकारी साझा कर रहे थे.
जिसके बाद सोठाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पैंथर की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी. आखिरकार वन विभाग और ग्रामीणों के प्रयास से पैंथर पकड़ा गया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पैंथर को रिहायशी इलाके से दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम चालू कर दिया है.