जयपुर.राजधानी के सेज थाना इलाके में आज सुबह लेपर्ड की दस्तक से लोगों में दहशत (Leopard entered in sez area of Jaipur) फैल गई. पुलिस को सुबह 10 बजे पालड़ी परसा गांव में एक बाड़े में लेपर्ड के होने की सूचना मिली. सूचना पर तुरंत सेज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाड़े में झाड़ियों की ओट में छुपे हुए लेपर्ड पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. इस दौरान (forest department team tranquilize leopard) ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों को लेपर्ड के पास जाने से रोका.
कुछ ही देर में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया गया. इसके बाद करीब तीन बजे लेपर्ड को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें.झालाना लेपर्ड रिजर्व में हुई राणा और करण की आसमानी जंग, देखें जीता कौन!