राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने किया हाथी गांव का दौरा...लगाए पौधे - सुखराम बिश्नोई न्यूज

वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने जयपुर के हाथी गांव का दौरा किया. हाथी गांव में वन मंत्री ने पौधारोपण किया.

sukhram bishnoi news, जयपुर न्यूज

By

Published : Aug 31, 2019, 9:15 PM IST

जयपुर.वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने शनिवार को जयपुर के हाथी गांव का दौरा किया. हाथी गांव में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में वन मंत्री ने पौधारोपण किया. साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव प्रशांत शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए. वन मंत्री ने पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग के कर्मचारियों को सौंप दी.

पढ़ें- पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर

साथ ही हाथी मालिकों ने वन मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मंत्री ने जल्द ही उनकी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया. साथ ही वन मंत्री बिश्नोई ने वन अधिकारियों को स्थानीय लोगों के लिए हाथी गांव में निशुल्क प्रवेश के निर्देश दिए. वन मंत्री ने गांव में जूली फ्लोरा के पौधों को भी पूरी तरह से साफ रखने की बात कही.

पढ़ें- मॉब लिंचिंग : अलवर में फिर बेकाबू हुई भीड़, बच्चा चोर समझ युवक को 100 से अधिक लोगों ने जमकर पीटा

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में वन विभाग की ओर से पौधारोपण किया गया है. इस बार अच्छी बारिश होने से पौधे भी अच्छी तरह से लगे हैं. वन मंत्री ने कहा कि केंद्रीय वन मंत्रालय से मिले कैंपा फंड के 1748 करोड रुपयों से प्रदेश में वनों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कई कार्य किए जाएंगे.

वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने किया हाथी गांव का दौरा

साथ ही बिश्नोई ने कहा कि स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड का गठन भी जल्द किया जाएगा. साथ ही लोकल लेवल एडवाइजरी कमेटी भी बनाई जाएगी. वहीं 5 साल से मानक वन्यजीव प्रतिपालकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि फाइल मंगवाई गई है, जल्दी इस पर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी. वन मंत्री ने प्लास्टिक थैली को लेकर कहा कि कैरी बैग पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसकी पालना करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details