जयपुर. राजधानी में एक विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. ऐसे में विदेशी युवती ने सिंधी कैंप थाने में एक ऑटो चालक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है.
वहीं थाने में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में आरोपी ऑटो चालक ने विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी. वहीं विदेशी युवती ने एमआई रोड से अपने होटल तक आने के लिए एक ऑटो किया था. इसी कड़ी में ऑटो चालक ने होटल पहुंचने के बाद विदेशी युवती के साथ छेड़छाड़ की थी.