चाकसू (जयपुर).पोलैंड से जयपुर घूमने आए एक विदेशी पर्यटक केस्पर व उनकी महिला मित्र मंगलवार शाम को बाइक से चाकसू होते हुए बूंदी जा रहे थे.
चाकसू पुलिस की तत्परता से मिला विदेशी पर्यटक का खोया मोबाइल - चाकसू न्यूज
चाकसू पुलिस की तत्परता की वजह से पोलैंड से जयपुर घूमने आए एक विदेशी पर्यटक केस्पर खोया मोबाइल उन्हें मिल गया. इस पर केस्पर ने चाकसू पुलिस की काफी सराहना की और टीम को धन्यवाद दिया.
Foreign tourist's lost mobile, विदेशी पर्यटक का खोया मोबाइल
कॉल करने पर पुलिस को यह पता चला कि केस्पर का फोन काकरिया गांव निवासी राजेश मीणा के पास है. राजेश मीणा ने पुलिस को बताया कि उसे यह मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला था. इस पर पुलिस पर्यटक का मोबाईल लेने काकरिया गांव पहुंची और थाने आकर पर्यटक को उसका मोबाइल फोन लौटा दिया.
चाकसू पुलिस की इस तत्परता को विदेशी पर्यटक ने काफी सराहा और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.