राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू पुलिस की तत्परता से मिला विदेशी पर्यटक का खोया मोबाइल - चाकसू न्यूज

चाकसू पुलिस की तत्परता की वजह से पोलैंड से जयपुर घूमने आए एक विदेशी पर्यटक केस्पर खोया मोबाइल उन्हें मिल गया. इस पर केस्पर ने चाकसू पुलिस की काफी सराहना की और टीम को धन्यवाद दिया.

Foreign tourist's lost mobile, विदेशी पर्यटक का खोया मोबाइल

By

Published : Aug 14, 2019, 4:51 AM IST

चाकसू (जयपुर).पोलैंड से जयपुर घूमने आए एक विदेशी पर्यटक केस्पर व उनकी महिला मित्र मंगलवार शाम को बाइक से चाकसू होते हुए बूंदी जा रहे थे.

चाकसू पुलिस ने लौटाया पर्यटक का खोया मोबाइल
इस दरमियान रास्ते में उनका मोबाईल फोन टोंक रोड पर गिर गया. उसके बाद केस्पर व उनकी महिला मित्र चाकसू थाने पहुंचे और पुलिस को मोबाइल गिरने की जानकारी दी. जिस पर चाकसू थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने विदेशी पर्यटकों की त्वरित मदद करते हुए मोबाइल की जांच पड़ताल शुरू की और पर्यटक के मोबाइल नंबर पर कॉल किया.

पढ़ें: घरों में बंधी गायों को भी खोलकर ले जा रहे निगम के कर्मचारी, निगम में गाय पालने की अनुमति देने का प्रावधान नहीं

कॉल करने पर पुलिस को यह पता चला कि केस्पर का फोन काकरिया गांव निवासी राजेश मीणा के पास है. राजेश मीणा ने पुलिस को बताया कि उसे यह मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला था. इस पर पुलिस पर्यटक का मोबाईल लेने काकरिया गांव पहुंची और थाने आकर पर्यटक को उसका मोबाइल फोन लौटा दिया.
चाकसू पुलिस की इस तत्परता को विदेशी पर्यटक ने काफी सराहा और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details