जयपुर. प्रदेश में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया. एक बार फिर से मौसम शुष्क बना हुआ है. शनिवार और रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 3 अप्रैल से एक बार फिर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी. मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 5 अप्रैल से फिर से मौसम शुष्क रहेगा.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त हो चुका है. शनिवार को अधिकांश भागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. 3 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अचानक तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. 5 अप्रैल से प्रदेश में मौसम फिर से शुष्क रहने की संभावना है.
पढ़ेंःWeather Update: देश में बदला मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश के आसार
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 25.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 27.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 28 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 31.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.