राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP...इच्छुक प्रत्याशियों से 11 मार्च तक मांगे आवेदन

आगामी लोकसभा चुनाव के सियासी रण में आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपना भाग्य आजमा आएगी या नहीं इसका फैसला 11 मार्च के बाद होगा. फिलहाल आम आदमी पार्टी ने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे हैं.

AAP ने इच्छुक प्रत्याशियों से 11 मार्च तक मांगे आवेदन

By

Published : Mar 3, 2019, 10:25 PM IST

जयपुर. आगामी लोकसभा चुनाव के सियासी रण में आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपना भाग्य आजमा आएगी या नहीं इसका फैसला 11 मार्च के बाद होगा. फिलहाल आम आदमी पार्टी ने अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से आवेदन मांगे हैं.


बता दें, ये आवेदन 11 मार्च तक किए जा सकते हैं और इन आवेदनों को देखने के बाद पार्टी तय करेंगे कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारे या नहीं. इसके लिए 11 मार्च के बाद प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जाएगा. जिसमें इस पर चर्चा होगी. जयपुर में हुई आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया.

AAP ने इच्छुक प्रत्याशियों से 11 मार्च तक मांगे आवेदन

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिएएडवोकेट आई जे कथूरिया की अध्यक्षता में समिति का गठन भी किया गया. कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय पीएसी सदस्य दीपक विजय, सह प्रभारी खेमचंद जागीदार, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री कोषाध्यक्ष तरुण गोयल और नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव अभिषेक जैन बिट्टू सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान प्रदेश में मूंग की खरीद को लेकर हुए आंदोलन के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई तो वहीं तय किया गया की आम आदमी पार्टी जल्द ही बूथ स्तर पर फंड रेजिंग अभियान चलाएगी. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता कयूम इब्राहिम की अध्यक्षता में 7 सदस्य समिति का गठन भी किया गया है. जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल सहित 7 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details