दरअसल मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने देह दान को लेकर यह नई पहल शुरू की है जिसके तहत जिस व्यक्ति की देहदान की जाएगी, उसको लेने एक एंबुलेंस उनके घर तक पहुंचेगी. खास बात यह है कि इस एंबुलेंस में सायरन के बजाय रामधुनी बज रही होगी और यह एंबुलेंस फूलों से सजी होगी.
देहदान के लिए अब घर आयेगी फुलों से सजी एंबुलेंस...SMS मेडिकल कॉलेज की अनूठी पहल - जयपुर
पिछले कई सालों से देहदान करने वाले लोगों की तादाद बढ़ी है. ऐसे में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने देहदान को लेकर एक नई मुहिम शुरू की है. जिसके तहत देह दान करने वाले परिवार के घर देह को लेने अब एंबुलेंस पहुंचेगी लेकिन यह एंबुलेंस आम एंबुलेंस की तरह न होकर कई मायनों में खास होगी.
SMS मेडिकल कॉलेज की पहल
इस विशेष एंबुलेंस का बुधवार को विधिवत श्री गणेश कर दिया गया है. दरअसल, बुधवार को महारानी कॉलेज की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर शिरीन श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. मौत से पहले शिरीन श्रीवास्तव ने अपनी देह दान करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उनकी देह को एस एम एस मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया और उनका मृत शरीर फूलों से सजी एंबुलेंस में एसएमएस मेडिकल कॉलेज लाया गया.