जयपुर.राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तहत प्रदेशभर में 316 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संचालित हैं. इन संचालित (Eat Right Certificate to 37 schools) विद्यालयों में से 37 आवासीय विद्यालयों को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की ओर से ‘ईट राइट सर्टिफिकेट’ प्रदान किया गया है. वहीं अब बचे हुए 279 आवासीय विद्यालयों में भी ईट राइट सर्टिफेकट की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इसके तहत इन विद्यालयों में कई गतिविधियां संचालित की जाएगी.
प्रदेश की वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा, भोजन और सुरक्षित आवास वाले 316 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. जिनमें 50 हजार से ज्यादा बालिकाएं अध्ययनरत हैं. इन आवासीय विद्यालयों में से 37 को ईट राइट स्कूल के रूप में मान्यता देने का प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है. उच्च गुणवत्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन के सभी मानकों को पूरा करने पर ये प्रमाण पत्र मिला है. वहीं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने अब बचे हुए 279 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को ईट राइट सर्टिफिकेट की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही है.