जयपुर. जिले में खाद्य सुरक्षा दल ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया में एक फर्म पर छापामारी (food safety department raid) की कार्रवाई की. फर्म में मिलावटी मिर्च पाउडर तैयार किया जा रहा था. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर मौके से मिली सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया.
खाद्य सुरक्षा दल मिलावट खोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई (food safety department action) कर रहा है. बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल जयपुर प्रथम विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंची. यहां रोड नम्बर 9 पर स्थित खुशी ट्रेंडिंग कंपनी पर कार्रवाई की गई. फर्म का मालिक सुरेश अग्रवाल बताया जा रहा है. कंपनी में मिर्च पाउडर को चौपड़, पोहा पाउडर, रंग आदि से मिलाकर तैयार किया जा रहा था. इसमें से मिर्च पाउडर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लिया गया है. फर्म में रखे चावल टुकड़ी के 54 कट्टे, पोहा चौपड़ पाउडर के 7 कट्टों को सीज (adulterated chilli seized in jaipur) किया गया.