राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

food safety department action: जयपुर में फर्म पर छापा, मिलावटी मिर्च जब्त की - जयपुर विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया में छापा

जयपुर में खाद्य सुरक्षा दल ने बुधवार को विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी (food safety department raid) कर एक फर्म से मिलावटी मिर्च जब्त कर ली है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई है.

food safety department action, raid in jaipur firm
जयपुर में फर्म पर छापा

By

Published : Dec 8, 2021, 9:14 PM IST

जयपुर. जिले में खाद्य सुरक्षा दल ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया में एक फर्म पर छापामारी (food safety department raid) की कार्रवाई की. फर्म में मिलावटी मिर्च पाउडर तैयार किया जा रहा था. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर मौके से मिली सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया.

खाद्य सुरक्षा दल मिलावट खोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई (food safety department action) कर रहा है. बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा दल जयपुर प्रथम विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंची. यहां रोड नम्बर 9 पर स्थित खुशी ट्रेंडिंग कंपनी पर कार्रवाई की गई. फर्म का मालिक सुरेश अग्रवाल बताया जा रहा है. कंपनी में मिर्च पाउडर को चौपड़, पोहा पाउडर, रंग आदि से मिलाकर तैयार किया जा रहा था. इसमें से मिर्च पाउडर का एक नमूना खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत लिया गया है. फर्म में रखे चावल टुकड़ी के 54 कट्टे, पोहा चौपड़ पाउडर के 7 कट्टों को सीज (adulterated chilli seized in jaipur) किया गया.

पढ़ें.Online Fraud in Jodhpur : रिटायर्ड बैंक कर्मी के साथ Online ठगी, खाते से डेढ़ लाख रुपये पार

जानकारी के अनुसार फर्म पर पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है और कार्रवाई में मसाले खराब प्रकृति के पाए गए थे. बुधवार को कार्रवाई के समय भी फर्म का खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं मिला.
नरोत्तम शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध योजना के तहत विभाग ने यह कार्रवाई की गई है. कंपनी में मसाला पिसाई की मशीन चकी प्लेनजर मोटर आदि को भी सीज किया गया है. नरोत्तम शर्मा ने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details