बस्सी (जयपुर).पूरा विश्व कोरोना त्रासदी से गुजर रहा है, वहीं भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन के बाद मजदूर वर्ग के लोगों को खाने का संकट खड़ा हो गया. लॉकडाउन के चलते सभी बाजार बंद है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं इन जरूरतमंद लोगों के लिए अब भामाशाह आगे आए है.
प्रशासन की पहल पर भामाशाह आगे आए और जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट और राशन सामग्री का वितरण किया गया. राजधानी में आगरा रोड पर सबसे बड़े भामाशाह के रूप में हिरावला ओद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री मालिक सामने आए हैं.