राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी की सड़कों पर कोई ना रहे भूखा, इसलिए 'देवदूत' बांट रहे खाना - जयपुर में लॉक डाउन

जयपुर में लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों को खाना मिलते रहे. इसके लिए शहर में कई समाजसेवी समितियों के सदस्य सामने आए हैं. यह लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर मजदूरों और गरीबों में खाना बांट रहे है. साथ ही पुलिस कर्मियों को भी खाना मुहैया करा रहे हैं.

जयपुर समाचार, jaipur news
जयपुर में असहाय लोगों को बांटा खाना

By

Published : Apr 1, 2020, 3:44 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी है, जिसके चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी काम धंधे ठप पड़े हैं. इसके कारण मजदूर वर्ग काम पर नहीं जा पा रहा. इसलिए मजदूर, गरीब और निराश्रित लोगों को खाना देने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही है, यह संस्थाएं इन गरीब मजदूर वर्ग को प्रतिदिन खाना दे रही है ताकि यह भूखे ना रहें. इस काम में युवा भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

जयपुर में असहाय लोगों को बांटा खाना

इसी तरह का नेक काम करने के लिए शहर की बहुत सारी समाज सेवी समितियां जैसे सिंधी कॉलोनी विकास समिति, प्रयास ग्रुप, मानवता के लिए ग्रुप, जिंदगी ट्रस्ट एसडीसी गेटवे, बोला तो बोला ग्रुप आदि के सदस्य सामने आए हैं. यह लोग प्रतिदिन गरीब और असहाय लोगों को 800 से 900 पैकेट खाना बांट रहे हैं. सुबह खाना तैयार करके इन्हीं संस्थाओं के सदस्य उन्हें पैकेट में पैक करते हैं और अलग-अलग इलाकों में जहां मजदूर, गरीब और जरूरतमंद लोग रहते हैं वहां खाना बांटते है.

ये पढ़ें-लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

इस पर पूरी टीम का कहना है कि जब तक लॉकडाउन स्थिति रहेगी तब तक इसी तरह से गरीबों और असहाय लोगों को खाना खिलाते रहेंगे. ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे. टीम के सदस्य गिरधारी कृष्णानी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए इसी उद्देश्य के साथ हम लोग यह समाज सेवा कर रहे हैं. इस विकट परिस्थिति में अपना काम ईमानदारी से कर रही पुलिस को भी यह लोग खाना मुहैया कराते हैं.

वहीं टीम के सदस्य पंकज निहालवानी ने बताया कि हम इस बात का ध्यान रखते हैं कि हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचे साथ ही हमने पक्षियों और जानवरों के लिए भी एक टीम बनाई है, जो शहर में पक्षियों और जानवरों के लिए खाना और पानी की व्यवस्था करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details