राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच क्षेत्रीय वन अधिकारी निभा रहा सामाजिक सरोकार, गरीबों को बांट रहे खाना - लॉक डाउन

देश में लोगडाउन के बीच आमेर के क्षेत्रीय वन अधिकारी हर रोज गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिला रहे हैं. वनकर्मियों के साथ मिलकर अपने स्तर पर आमेर इलाके के गांव में 300 से ज्यादा गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा लोगों को खर्चे पर भोजन बांट रहे हैं.

jaipur news , lock down in jaipur,  food distribution in amer jaipur,  जयपुर न्यूज  लॉक डाउन,  आमेर में भोजन वितरण
आमेर में भोजन वितरण

By

Published : Apr 2, 2020, 2:28 PM IST

जयपुर.देश में लोगडाउन के बीच आमेर के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर मीणा हर रोज गरीब और बेसहारा लोगों को खाना खिला रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी कर रहे हैं. रेंजर रघुवीर मीणा वन कर्मियों के साथ मिलकर अपने स्तर पर आमेर इलाके के गांव में 300 से ज्यादा गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा लोगों को भोजन खिला रहे हैं. जिससे इस लॉकडाउन में कोई भूखा ना सोए.

आमेर में भोजन वितरण

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते सभी काम धंधे बंद होने की वजह से गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने की समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में कई सामाजिक संगठन और प्रशासन की ओर से गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

ये पढ़ें- कोरोना पर जयपुर के गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट, जागरूकता का अभाव दिखाई दे रहा साफ

आमेर के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर मीणा ड्यूटी के दौरान इलाके में जा रहे थे, कि उनकी नजर गरीब और जरूरतमंद लोगों पर पड़ी तो उन्होंने अपनी गाड़ी को रोककर खाने पीने की व्यवस्था के बारे में पूछा. लेकिन गरीब और मजदूर लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई, क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर मीणा ने तुरंत अपने स्टाफ के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार की.

आमेर रेंज के वन कर्मियों और वन अधिकारियों ने मिलकर गरीबों के लिए राशि एकत्रित कर भोजन की व्यवस्था शुरू की. वन विभाग आमेर रेंज की ओर से 300 जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक खाने की व्यवस्था पहुंचाई जा रही है. आमेर के वनकर्मी और वन अधिकारी अपने खर्चे पर ही भोजन तैयार कर गरीब लोगों को वितरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details