जयपुर.साइबर ठग इन दिनों नए-नए तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. साइबर फ्रॉड के कुछ ऐसे नए मामले सामने आए हैं, जिनमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते अकाउंट होल्डर के द्वारा दिए गए चेक में केमिकल के जरिए फिगर को मिटा कर या फिर फेक चेक के माध्यम से खाता धारक के खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया.
हाल ही में राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस द्वारा इसी तरह की एक गैंग का पर्दाफाश किया गया जो देश में 100 से भी ज्यादा शहरों में बैंक चेक में हेराफेरी करके या फिर फेक चेक का इस्तेमाल करके करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुकी है. ये आरोपी किस तरह तरह से ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं और आप कैसे इन शातिर ठगों से खुद को सावधान रखते हुए अपनी मेहनत की कमाई लुटने से बचा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं....
चेक के माध्यम से ठगी की जितनी भी वारदातों को अंजाम दिया जाता है उनमें से अधिकांश में ठगों द्वारा एक विशेष प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल भी किया जाता है. केमिकल के जरिए खाताधारक द्वारा चेक में अंकित की गई राशि को बड़ी आसानी से मिटा दिया जाता है और फिर उसमें लाखों की राशि लिखकर खाताधारक के खाते से बड़ा अमाउंट निकाल लिया जाता है. जब तक खाता धारक के पास खाते से हुए लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन के संबंध में मैसेज पहुंचता है तब तक ठगों द्वारा राशि को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
फेक IVR कॉल सहारा ले रहे हैं ठग...
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज ने बताया कि ठगों द्वारा फेक आईवीआर कॉल के जरिए भी लोगों को झांसा देकर उनके बैंक खाते से लाखों रुपए की राशि का ट्रांजैक्शन कर लिया जाता है. इसमें एक कंप्यूटर जनरेट रिकॉर्ड कॉल खाता धारक के पास जाती है और उसमें खाता धारक से ट्रांजैक्शन के लिए बैंक में क्लियर करने के लिए दिए गए चेक के संबंध में जानकारी मांगी जाती है. लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन करने के लिए बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी की जानकारी भी ठगों आईवीआर कॉल के जरिए खाताधारक से जुटा लेते हैं और फिर उसके खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं.
ऐसे बचें साइबर ठगों से...
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट भारद्वाज कहते हैं कि खाताधारक जब भी चेक में पेन से अमाउंट लिखें तो शब्दों और अंकों में अमाउंट लिखने के बाद उस पर टेप चिपका दें. ऐसा करके चेक को सेफ बनाया जा सकता है. ऐसा करने से ठग उस पर केमिकल का इस्तेमाल कर किसी तरह की हेर-फेर नहीं कर सकते. यदि कोई भी व्यक्ति खाताधारक द्वारा लिखी गई राशि में छेड़छाड़ करने के लिए टेप को हटाएगा तो वह चेक स्वतः ही खराब हो जाएगा और उस चेक को बैंक द्वारा अमान्य घोषित कर दिया जाएगा.
फिजिकल वेरिफिकेशन और फोन कॉल वेरिफिकेशन सेवा को रखें ऑन...