जयपुर. नगर निगम के बजट में इस बार सभी मदों पर विशेष ध्यान देते हुए बजट राशि बढ़ाई गई है. यही कारण है कि साल 2018-19 में जो बजट राशि 1597 करोड़ रुपए की थी, वो इस बार बढ़ाकर 1870 करोड़ रुपए हो गई है.
राजधानी की सफाई व्यवस्था इस वक्त जयपुर नगर निगम के लिए चुनौती बनी हुई है. यही वजह है कि इस साल सफाई व्यवस्थाओं से जुड़ी घर-घर कचरा संग्रहण से लेकर सड़क नली की मरम्मत और स्वच्छ भारत मिशन की मद में करोड़ों रुपए का बजट बढ़ाया गया है. साल 2018-19 में जहां जयपुर नगर निगम का कुल बजट 1597 करोड़ का था. वहीं, इस बार यह बजट 1870 करोड़ का है. निगम की कोशिश यही है कि शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए एक नजर डालें सफाई क्षेत्र से जुड़ी मदों पर.