राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर नगर निगम के बजट में स्वच्छता और सड़क निर्माण पर फोकस...जानें और क्या है विशेष - Focus on cleanliness

नगर निगम के बजट में इस बार सभी मदों पर विशेष ध्यान देते हुए बजट राशि बढ़ाई गई है. यही कारण है कि साल 2018-19 में जो बजट राशि 1597 करोड़ रुपए की थी, वो इस बार बढ़ाकर 1870 करोड़ रुपए हो गई है.

जयपुर नगर निगम के बजट में स्वच्छता और सड़क निर्माण पर फोकस

By

Published : Feb 27, 2019, 11:11 PM IST

जयपुर. नगर निगम के बजट में इस बार सभी मदों पर विशेष ध्यान देते हुए बजट राशि बढ़ाई गई है. यही कारण है कि साल 2018-19 में जो बजट राशि 1597 करोड़ रुपए की थी, वो इस बार बढ़ाकर 1870 करोड़ रुपए हो गई है.


राजधानी की सफाई व्यवस्था इस वक्त जयपुर नगर निगम के लिए चुनौती बनी हुई है. यही वजह है कि इस साल सफाई व्यवस्थाओं से जुड़ी घर-घर कचरा संग्रहण से लेकर सड़क नली की मरम्मत और स्वच्छ भारत मिशन की मद में करोड़ों रुपए का बजट बढ़ाया गया है. साल 2018-19 में जहां जयपुर नगर निगम का कुल बजट 1597 करोड़ का था. वहीं, इस बार यह बजट 1870 करोड़ का है. निगम की कोशिश यही है कि शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जाए एक नजर डालें सफाई क्षेत्र से जुड़ी मदों पर.

जयपुर नगर निगम के बजट में स्वच्छता और सड़क निर्माण पर फोकस

साल 2019-20 का बजट

  • घर-घर कचरा संग्रहण - 150 करोड़
  • नई सड़कों का निर्माण - 150 करोड़
  • अन्य निर्माण - 95 करोड़
  • सड़क नाली मरम्मत - 90 करोड़
  • श्मशान/कब्रिस्तान विकास - 20 करोड़
  • बिजली लाइन वृद्धि - 30 करोड़
  • उद्यान और पौधारोपण - 30 करोड़
  • स्वच्छ भारत मिशन - 40 करोड़

साल 2018-19 का बजट

  • घर-घर कचरा संग्रहण - 100 करोड़
  • नई सड़कों का निर्माण - 95 करोड़
  • अन्य निर्माण - 90 करोड़
  • सड़क नाली मरम्मत - 90 करोड़
  • श्मशान/कब्रिस्तान विकास - 10 करोड़
  • बिजली लाइन वृद्धि - 18 करोड़
  • उद्यान और पौधारोपण - 36 करोड़
  • स्वच्छ भारत मिशन - 30 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details