राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाड़ौती के इन जिलों में बाढ़ के हालात, अगले 24 घंटे के लिए चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा में रेड अलर्ट - कोटा में रेड अलर्ट

प्रदेश में जाता मानसून कहर बरपा रहा है. इस बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात बना दिए हैं. वहीं 24 घंटे के लिए 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है.

Flood situation jaipur, hadoti news, बाढ़ के हालात हाड़ौती, कोटा में रेड अलर्ट

By

Published : Sep 16, 2019, 10:19 AM IST

जयपुर.प्रदेश में जाता हुआ मानसून जमकर बरस रहा है. प्रदेश के हाड़ौती इलाके में बाढ़ के हालात भी बन चुके हैं. ऐसे में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा भी बचाव कार्य जारी है. बाढ़ के हालात को देखते हुए अब स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सोमवार को हाड़ौती इलाके का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि प्रदेश में मानसून अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में पूर्वी राजस्थान में मानसून पूर्ण सक्रिय है. यहां जमकर बारिश भी देखने को मिल रही है. वहीं बात करें कोटा, झालावाड़ की तो वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कोटा बैराज के 16 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 6 लाख 78 हजार क्यूसेक पानी भी लगातार छोड़ा जा रहा है. इससे निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है और बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं आसपास के 10 गांव भी पानी में डूब गए हैं. जिसके चलते एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और सेना के द्वारा भी बचाव कार्य लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

वहीं मध्यप्रदेश में हो रही बारिश से चंबल नदी भी अपने ऊफान पर है. चंबल नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रदेश में अब तक 40.3 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. जहां इस मौसम में 506.45 मिलीमीटर बारिश होनी थी, वहीं अब तक 710.96 मिलीमीटर बारिश हुई है. जिससे प्रदेश के 385 बांधों पर पानी की चादर भी चल रही है. हालांकि जयपुर में रविवार के दिन सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. जिससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत भी मिली.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के बांसवाड़ा, भरतपुर ,भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डुंगरपुर ,झालावाड़, करौली, कोटा, टोंक, उदयपुर, बारां में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

  • बांसवाड़ा
  • भीलवाड़ा
  • बूंदी
  • डूंगरपुर
  • प्रतापगढ़
  • राजसमंद
  • सिरोही
  • उदयपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details