जयपुर.प्रदेश में जाता हुआ मानसून जमकर बरस रहा है. प्रदेश के हाड़ौती इलाके में बाढ़ के हालात भी बन चुके हैं. ऐसे में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा भी बचाव कार्य जारी है. बाढ़ के हालात को देखते हुए अब स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सोमवार को हाड़ौती इलाके का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में मानसून अपने अंतिम चरण पर है. ऐसे में पूर्वी राजस्थान में मानसून पूर्ण सक्रिय है. यहां जमकर बारिश भी देखने को मिल रही है. वहीं बात करें कोटा, झालावाड़ की तो वहां पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कोटा बैराज के 16 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 6 लाख 78 हजार क्यूसेक पानी भी लगातार छोड़ा जा रहा है. इससे निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है और बाढ़ के हालात बन गए हैं. वहीं आसपास के 10 गांव भी पानी में डूब गए हैं. जिसके चलते एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और सेना के द्वारा भी बचाव कार्य लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें. करंट की चपेट में आने से किसान की मौत