राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर, 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट - जयपुर न्यूज

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर लगातार बना हुआ है. सोमवार को सातवें दिन भी जयपुर एयरपोर्ट से करीब 2 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट अपने समय से लेट रवाना हुईं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई.

Jaipur Airport, जयपुर एयरपोर्ट
दो दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट

By

Published : Dec 30, 2019, 3:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर लगातार बना हुआ है. बता दें, कि पिछले 7 दिन से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल भी गड़बड़ाया हुआ है. जिसके चलते लगातार फ्लाइट अपने समय से लेट चल रहीं हैं. बता दें, कि सोमवार को सातवें दिन भी जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 2 दर्जन से अधिक फ्लाइट अपने समय से लेट हुईं. जिसमे मुख्य तौर पर इंडिगो, गो एयर, स्पाइसजेट सहित कई फ्लाइट हैं. यह फ्लाइट अपने समय से 4 से 5 घंटे की देरी से जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुईं. जिससे यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है .

दो दर्जन से ज्यादा फ्लाइट लेट

बता दें, कि फ्लाइट के समय में देरी और रद्द होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर बैठे सभी अधिकारियों के की ओर से यह प्रावधान केवल कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को फ्लाइट की गतिविधियों को लेकर फाइल बनाकर दिल्ली भेजनी होती है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से फाइल दिल्ली नहीं भेजी जाती है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी भी होती है और यात्री इसको लेकर कई बार जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं.

पढ़ें- कोहरे का कहर: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भिड़े 9 वाहन, 6 घायल

जयपुर एयरपोर्ट से आज इन फ्लाइट के टेकऑफ और लैंड में हुई काफी देरी

-दिल्ली से जयपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6e-2042 सुबह 6:40 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते 11:55 बजे आई जयपुर

- मुंबई से जयपुर आने वाली गो एयर की g8-390 फ्लाइट सुबह 7:55 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज आई 11:55 बजे

- दिल्ली से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e- 6098 सुबह 9:00 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज आई 12:30 पर

- बेंगलुरु से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-641 सुबह 8:35 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आज 12:25 बजे

- देहरादून से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg-3474 सुबह 10:05 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आई 12:15 बजे

- कोलकाता से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-6154 सुबह 10:55 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आई 12:45 बजे

- दिल्ली से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-212 सुबह 10:15 बजे आती है जयपुर, लेकिन आज देरी के चलते आई 11:55 बजे

- जयपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6e-6516 सुबह जाती है 7:10 बजे दिल्ली, लेकिन आज देरी के चलते गई 12:50 बजे

- जयपुर से गुवाहाटी जाने वाली स्पाइसजेट की sg 341 सुबह 8:15 बजे जाती है गुवाहाटी, लेकिन आज देरी के चलते गई 2:30

- जयपुर से मुंबई जाने वाली गो एयर की g8-389 सुबह 8:45 बजे जाती है मुंबई, लेकिन आज गई 12:00 बजे

- जयपुर से वाराणसी जाने वाली स्पाइसजेट की sg- 2985 सुबह 8:50 बजे जाती है वाराणसी, लेकिन आज देरी के चलते गई 11:30

- जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की 6e-642 सुबह 9:10 बजे जाती है बेंगलुरु, लेकिन अब देरी के चलते गई 12:50 बजे

-जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की 15 17 21 सुबह 9:20 बजे जाती है बेंगलुरु, लेकिन आज देरी के चलते गई 12:05 बजे

- जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e-965 सुबह 9:30 बजे जाती है मुंबई, लेकिन आज देरी के चलते गई 12:45 बजे

- जयपुर से अहमदाबाद जाने वाली स्पाइसजेट की एसजी 920 सुबह 9:45 बजे जाती है अहमदाबाद, लेकिन आज देरी के चलते गई 1:00

- जयपुर से जैसलमेर जाने वाली स्पाइसजेट की sg3 468 सुबह 10:35 बजे जाती है जैसलमेर, लेकिन आज देरी के चलते गई 12:05 बजे

- जयपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6e-6155 सुबह 11:30 बजे जाती है कोलकाता, लेकिन आज देरी के चलते गई 1:30 बजे

- जयपुर से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की 15 1543 सुबह 11:50 जाती है हैदराबाद, लेकिन आज गई 12:40

- जयपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 6e 498 सुबह 12:15 जाती है बेंगलुरु, लेकिन आज गई 2: 20

- जयपुर से सूरत जाने वाली इंडिगो की 6e- 913 143 जाती है सूरत, लेकिन आज जाएगी 4:45

- जयपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की 6e-914 शाम 5:45 जातीय हैदराबाद, लेकिन आज जाएगी 7:00 बजे

- जयपुर से अमृतसर जाने वाली स्पाइसजेट की sg 3562 शाम 6:20 बजे जाती है अमृतसर, लेकिन आज जाएगी 7:40 बजे

-जयपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की 15782 शाम 6:50 बजे जाती है दिल्ली, लेकिन आज जाएगी 8:00 बजे

- जयपुर से कोलकाता जाने वाली गो एयर की g8-702 शाम 7:00 बजे जाती है कोलकाता, लेकिन आज जाएगी 9:10

ABOUT THE AUTHOR

...view details