जयपुर.राजधानी जयपुर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला प्रताप नगर सेक्टर 71 का है जहां 5 साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. पीड़ित बच्चे के कंधे और पीठ पर कई गहरे जख्म लगे हैं. जिसे इलाज के लिए तत्काल एसएमएस अस्पताल ले जाया गया और जहां उसे उपचार दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है क्योंकि इस तरह की घटना आए दिन हो रही है.
हाल ही में ग्रेटर नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक में कई पार्षदों ने उनके क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के आतंक की कहानी सुनाते हुए इस पर लगामा लगाने का मुद्दा उठाया था. लेकिन निगम प्रशासन ने इस मुद्दे पर अब तक उदासीन रवैया अपनाया हुआ है. जिसका खामियाजा आए दिन शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है. इस बार 5 वर्ष का मासूम वंश आवारा कुत्तों का शिकार हुआ. मंगलवार को घर के बाहर खेलते वंश पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे उसके पीठ और कंधे पर कई गहरे घाव हो गए हैं.