राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: 18 दिसंबर को जयपुर से 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचेंगे दौसा, यात्रा में राहुल गांधी संग मिलाएंगे कदम

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के लिए जयपुर से 5 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता 17 दिसंबर को दौसा पहुंचेंगे. ये सभी लोग 18 दिसंबर को यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे. इस संबंध में रविवार को कांग्रेस के शहर अध्यक्ष व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए (Instructions of Minister Pratap Singh Khachariawas) दिशा-निर्देश दिए.

Food Supply Minister Pratap Singh Khachariawas
Food Supply Minister Pratap Singh Khachariawas

By

Published : Dec 11, 2022, 3:41 PM IST

खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर.राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) कुछ ही दिन में राजस्थान के दौसा जिले में प्रवेश करेगी. यहां यह यात्रा तीन विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. जिसमें जयपुर के कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता भी शामिल होंगे. इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर से 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. 18 दिसंबर को होने वाली यात्रा में शामिल होने के लिए 17 दिसंबर को ही कार्यकर्ता दौसा पहुंच जाएंगे. इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 600 से 650 कार्यकर्ताओं को दौसा पहुंचाने का टारगेट तय किया गया है और वहां जोरदार स्वागत की व्यवस्था की गई है. खाचरियावास ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में केंद्र सरकार के सामने एक चुनौती खड़ी की है. ऐसे में अब वक्त आ गया है जब पीएम मोदी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उठाए गए मुद्दों का जवाब देना होगा.

उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है, जब राहुल गांधी लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने जा रहे हैं. देश का सबसे बड़ा विपक्ष का नेता जो देश की जनता की आवाज बनकर मां-बहन और बेटी के सम्मान के लिए, नौजवान को आत्महत्या से बचाने के लिए, गरीब को महंगाई से बचाने के लिए, बेरोजगारी दूर करने के लिए केंद्र सरकार के सामने सवाल खड़े कर रहा है. ये देश का सवाल है कि चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे वो वादे कब पूरे करेंगे. इस बीच खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार में होती तो जनता कांग्रेस की सरकार के सामने चुनौती खड़ी करती. अभी केंद्र में भाजपा की सरकार है तो केंद्र के पास पावर है, ऐसे में उन्हें सभी मुद्दों पर जवाब देना होगा. दो करोड़ रोजगार, 15 लाख रुपए और अच्छे दिन के वादों पर तो बोलना ही होगा.

इसे भी पढ़ें : बूंदी में दिखा राहुल गांधी का देसी अंदाज, पूर्व जिला प्रमुख संग की बैलगाड़ी की सवारी

मंत्री ने कहा कि आज क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और यूपीए की सरकार थी तब क्रूड ऑयल के दाम 130 डॉलर प्रति (Minister Khachariawas attack on modi government) बैरल थे. तब पेट्रोल 60 रुपए लीटर बिकता था, लेकिन आज 108 रुपए बिक रहा है. डीजल करीब 100 रुपए है. जब क्रूड ऑयल 130 डॉलर प्रति बैरल था, तब के दाम और आज के दामों की तुलना में 40 डॉलर का अंतर है. खैर, सवाल उठता है कि ऐसा क्या हो गया है कि आज क्रूड ऑयल के सस्ता होने के बावजूद सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही है. सरकार क्या चाहती है.

उन्होंने कहा कि ऐसे में तो यहां इंटरनल वॉर शुरू हो जाएंगे. लोग भाजपा के सांसदों और नेताओं को घुसने तक नहीं देंगे. भाजपा कब तक धर्म की आड़ में भूख से तड़पते लोगों को देखेगी. हर धर्म को मानने वाले व्यक्ति का पेट है. लोगों का पेट भरेगा तो उन्हें सुकून और शांति मिलेगी. आज देश में हालात बहुत खराब है और राहुल गांधी की यात्रा को हर ओर समर्थन मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी नहीं गए, लेकिन वहां भाजपा के पहिए उलट गए.

खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा कि कहां है जनाक्रोश रथ के पहिए. क्या उसे जनता ले गई. सरदारशहर में 27 हजार वोटों से हम उपचुनाव जीते. इधर, भाजपा के राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय नेता हैं. इन दोनों नेताओं को झूठ बोलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सम्मानित करना चाहिए. राहुल गांधी को चूरू में आने के लिए कहते थे, लेकिन राहुल गांधी के फॉलोवर्स ने ही चूरू में शिकस्त दे दी. लिहाजा अब इन दोनों को कम बोलना चाहिए. किसी भी नेता को घमंड करने का हक नहीं है. भाजपा का घमंड ही उसके अंत का कारण बनेगा.

इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस की अंतर्कलह खत्म होने के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि आज देश का सबसे बड़ा नेता राहुल गांधी हैं, जो वर्तमान में राजस्थान में यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा से सभी खुश हैं और पहले ही सभी अंतर्कलह खत्म हो चुके हैं. इस दौरान विधायक गंगा देवी, कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल और महापौर मुनेश गुर्जर के साथ कई पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष मौजूद रहे. हालांकि, इस बैठक में जयपुर शहर के सभी विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन महेश जोशी, अमीन कागजी और रफीक खान बैठक में शामिल नहीं हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details